Sukanya Samriddhi में पैसा लगाने वालों को मिलेगी बड़ी खुशखबरी! केंद्र सरकार जल्द करेगी ये ऐलान
Advertisement
trendingNow11330769

Sukanya Samriddhi में पैसा लगाने वालों को मिलेगी बड़ी खुशखबरी! केंद्र सरकार जल्द करेगी ये ऐलान

Sukanya Samriddhi Yojana Update: केंद्र सरकार (Central Government) आपको बड़ी खुशखबरी दे सकती है, जिसके बाद से आपको इस स्कीम पर ज्यादा फायदा मिल सकता है.

Sukanya Samriddhi में पैसा लगाने वालों को मिलेगी बड़ी खुशखबरी! केंद्र सरकार जल्द करेगी ये ऐलान

Sukanya Samriddhi Yojana: अगर आपने भी अपनी बेटी के नाम पर सुकन्या समृद्धि अकाउंट (Sukanya samriddhi Account) ओपन करा रखा है तो इस महीने के आखिर में केंद्र सरकार (Central Government) आपको बड़ी खुशखबरी दे सकती है, जिसके बाद से आपको इस स्कीम पर ज्यादा फायदा मिल सकता है. आपको बता दें इस समय स्मॉल सेविंग्स स्कीम में यह सबसे ज्यादा ब्याज का फायदा देने वाली योजना है. इस योजना को सरकार ने बेटियों के लिए शुरू किया था. 

निवेशकों को होगा सीधा फायदा
मीडिया रिपोर्ट्स से मिली जानकारी के मुताबिक, सितंबर तिमाही में केंद्र सरकार सुकन्या समृद्धि जैसी छोटी बचत योजनाओं के ब्याज दर में बदलाव करने का प्लान बना रही है. सरकार हर तिमाही इन योजनाओं के ब्याज की समीक्षा करती है. इसका सीधा फायदा छोटी बचत योजनाओं (Small Savings Scheme) में न‍िवेश करने वालों न‍िवेशकों को होगा.

कितना मिल रहा ब्याज?
आपको बता दें इस समय सुकन्या समृद्धि योजना में पैसा लगाने वाले निवेशकों को 7.6 फीसदी की दर से ब्याज का फायदा मिलता है. 

कैसे ओपन करा सकते हैं अकाउंट?
इस योजना में आप अपनी बेटी के लिए खाता खुलवा सकते हैं. आप पोस्ट ऑफिस या फिर किसी भी बैंक में जाकर यह खाता ओपन करा सकते है. इसके लिए आपको सिर्फ बर्थ सर्टिफिकेट जमा करना होगा. साथ ही में बच्ची और मां-बाप का पहचान पत्र भी जमा कराना होगा. 

सिर्फ 250 रुपये में खुलवा सकते हैं खाता
यह खाता न्यूनतम 250 रुपए महीने में खुलवाया जा सकता है. वहीं इसमें एक साल में अधिकतम डेढ़ लाख रुपए जमा किए जा सकते हैं. खाता खुलवाने के बाद 15 साल तक इसमें रकम जमा की जा सकती है.

ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर 

Trending news