Budget 2025: सस्ता हो रोटी, कपड़ा और मकान...बजट से क्या है उम्मीदें क्या है वित्त मंत्री का प्लान ?
Advertisement
trendingNow12602665

Budget 2025: सस्ता हो रोटी, कपड़ा और मकान...बजट से क्या है उम्मीदें क्या है वित्त मंत्री का प्लान ?

बजट की तारीख नजदीक आने के साथ ही उम्मीदों की पहाड़ भी बड़ा होने लगता है. बजट के साथ ही सबसे पहले दिमाग में अगर कोई चीज आती है तो वो है इनकम टैक्स.

 Budget 2025: सस्ता हो रोटी, कपड़ा और मकान...बजट से क्या है उम्मीदें क्या है वित्त मंत्री का प्लान ?

Budget 2025 Expectations: बजट की तारीख नजदीक आने के साथ ही उम्मीदों की पहाड़ भी बड़ा होने लगता है. बजट के साथ ही सबसे पहले दिमाग में अगर कोई चीज आती है तो वो है इनकम टैक्स. हर बार बजट से लोगों की उम्मीदें जुड़ी होती है कि वित्त मंत्री इनकम टैक्स स्लैब में बदलाव कर टैक्स से कुछ राहत देंगी, लेकिन ये आस बजट घोषणाओं के साथ ही टूट जाता है. इस बार भी बजट 2025 के ऐलान से पहले लोगों ने कई उम्मीदें लगा रखी है.  

बजट से उम्मीदें  

लोग महंगाई से जूझ रहे हैं. खाने-पीने से लेकर रहने पर लोगों का खर्च बढ़ता जा रहा है.आमदनी बढ़ नहीं रही और महंगाई बढ़ने से खर्च बढ़ता चला जा रहा है. इस बार लोगों ने उम्मीद लगा रखी है कि वित्त मंत्री ऐसे ऐलान करें कि रोटी, कपड़ा और मकान सस्ता हो सके.   जिस तरह से खाने-पीने की चीजें महंगी हो रही है. उसने लोगों के रसोई के बजट को बिगाड़ दिया है. 

NSSO की रिपोर्ट के मुताबिक व्यक्ति की कमाई का 40 फीसदी हिस्सा खाने-पीने पर खर्च हो जाता है. जिस तरह से मूल्य वृद्धि हो रही है, फूड इन्फ्लेशन बढ़ रही है. लोगों के पास सेविंग के लिए कुछ बच नहीं पाता है. ऐसे में लोगों की वित्त मंत्री से उम्मीद है कि वो कुछ ऐसे ऐलान करें कि रसोई का बजट कुछ कम हो सके. 

अपने घर की सपना हो पूरा 

इसी तरह से रिजर्व बैंक की ओर से बार-बार रेपो रेट को जस के तस रखा जा रहा है. रेपो रेट में कोई राहत नहीं मिल रही है. ऐसे में लोगों को उम्मीद है कि वित्त मंत्री बजट में कुछ ऐसे ऐलान करें कि उनके लिए अपने घर का सपना आसान हो सके.  महंगे कर्ज के डर से लोगों के लिए इस सपने को पूरा कर पाना मुश्किल हो रहा है. जिस तरह से रियल एस्टेट इन्फ्लेशन बढ़ रहा है. मुंबई, दिल्ली जैसे शहरों में  प्रॉपर्टी की कीमतों में 13 फीसदी से 30 फीसदी तक बढ़ोतरी हो चुकी है, लोग घर खरीदने से दूर होते जा रहे हैं. ऐसे में लोगों को उम्मीद है कि वित्त मंत्री बजट 2025 में ऐसे ऐलान करें कि उनके सिर पर अपनी छत हो सके.  

कपड़ा उद्योग की उम्मीदें

सिर्फ रोटी और मकान ही नहीं लोगों की उम्मीद कपड़े से भी जुड़े हैं. भारत का टैक्सटाइल सेक्टर संकटों से जूझ रहा है. इस सेक्टर को कई चुनौतियों का सामना करना पड़ रहा है.  घरेलू मांग में कमी, प्रोडक्शन कॉस्ट में बढ़ोतरी और ग्लोबल स्तर पर बढ़ती प्रतिस्पर्धा इस सेक्टर को प्रभावित कर रही है. खासकर भारत का पारंपरिक हथकरघा उद्योग संकटों का सामना कर रहा है. लोगों को उम्मीद है कि वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण इस बजट में उनके लिए कुछ ऐलान करेंगी.   

Trending news