Vodafone Idea की दूसरी टेलीकॉम कंपनियों को टक्कर देने की तैयारी, 5G नेटवर्क के लिए उठाया जाएगा ये स्टेप
Advertisement
trendingNow11933824

Vodafone Idea की दूसरी टेलीकॉम कंपनियों को टक्कर देने की तैयारी, 5G नेटवर्क के लिए उठाया जाएगा ये स्टेप

5G Network: वोडाफोन आइडिया काफी घाटे में है और वित्तीय संकट भी कंपनी पर बना हुआ है. इस बीच कुमार मंगलम बिड़ला ने एक अहम अपडेट साझा किया है, जिससे लोगों और निवेशकों के बीच खुशी की लहर दौड़ सकती है. आइए जानते हैं इसके बारे में...

Vodafone Idea की दूसरी टेलीकॉम कंपनियों को टक्कर देने की तैयारी, 5G नेटवर्क के लिए उठाया जाएगा ये स्टेप

Vodafone Idea 5G Service: उद्योगपति कुमार मंगलम बिड़ला ने कहा कि टेलीकॉम कंपनी वोडाफोन आइडिया लिमिटेड (वीआईएल) आने वाली तिमाहियों में 5जी नेटवर्क शुरू करने और 4जी सेवाओं का विस्तार करने के लिए महत्वपूर्ण निवेश करेगी. उनके बयान ने 5जी सेवाओं के साथ सेवा क्षमता और पेशकश को मजबूत करने के लिए कंपनी के संकल्प को भी दिखाया है.

5जी नेटवर्क की होगी शुरुआत

संकटग्रस्त वीआईएल के शेयरधारकों में से एक आदित्य बिड़ला समूह के अध्यक्ष बिड़ला ने इंडिया मोबाइल कांग्रेस के उद्घाटन सत्र में कहा, ‘‘आने वाली तिमाहियों में वोडाफोन आइडिया 5जी नेटवर्क शुरू करने और पूरे देश में 4जी सेवाओं का विस्तार करने के लिए महत्वपूर्ण निवेश शुरू करेगी. इसके अलावा कंपनी महत्वपूर्ण और उभरते क्षेत्रों में मजबूत आपूर्ति श्रृंखला स्थापित करने के सरकार के संकल्प को साकार करने के लिए प्रतिबद्ध है. इसमें ओपन आरएएन (रेडियो एक्सेस नेटवर्क) भी शामिल है.’’

मार्केट में है कंपटीशन

बिड़ला ने कहा कि यह प्रयास नवोन्वेषी भारतीय कंपनियों को वैश्विक बाजारों के लिए हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर दोनों डिजाइन तैयार करने में सक्षम बनाएगा. यह टिप्पणी इसलिए भी महत्वपूर्ण है क्योंकि वीआईएल वित्तीय संकट और ग्राहकों के नुकसान से जूझ रहा है, क्योंकि प्रतिद्वंद्वी जियो और भारती एयरटेल 5जी सेवाओं के साथ अत्यधिक प्रतिस्पर्धी दूरसंचार बाजार में अपनी स्थिति मजबूत कर रहे हैं.

डिजिटल को अपनाने के लिए उत्सुक

बिड़ला ने कहा, ‘‘भारत का डिजिटल पारिस्थितिकी तंत्र अभूतपूर्व वृद्धि के मुहाने पर खड़ा है.’’ उन्होंने कहा, “भारत वास्तव में प्रधानमंत्री के दृष्टिकोण से प्रेरित होकर वैश्विक दक्षिण के लिए एक विजेता के रूप में उभरा है. वैश्विक दक्षिण में कई देश अब पहचान, भुगतान और डेटा प्रबंधन में भारत की अग्रणी डिजिटल सार्वजनिक अवसंरचना परिसंपत्तियों को अपनाने के उत्सुक हैं.”

जिम्मेदार भागीदार

बिड़ला ने कहा कि वोडाफोन आइडिया प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संकल्प को साकार करने में एक जिम्मेदार भागीदार बनने के लिए प्रतिबद्ध है. बता दें कि वोडाफोन आइडिया को इस वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में 8 हजार करोड़ रुपये से ज्यादा का घाटा उठाना पड़ा था. वहीं ‘इंडिया मोबाइल कांग्रेस’ का समापन 29 अक्टूबर को होगा. (इनपुट: भाषा)

Trending news