Mumbai Costly Bungalow: मुंबई के पॉश एरिया में बिड़ला ग्रुप (Birla Group) की कंपनी ने एक शानदार बंगला अरबों रुपये में खरीदा है. आइए जानते हैं कि इसकी खूबिया क्या हैं और 1 हजार करोड़ वाले बंगले की क्या खासियत है?
Trending Photos
Birla New House: आदित्य बिड़ला ग्रुप (Aditya Birla Group) की कंपनी बीजीएच प्रॉपर्टीज (BGH Properties) ने 220 करोड़ रुपये में मुंबई (Mumbai) के पॉश इलाके में एक शानदार बंगला खरीदा है. ये खूबसूरत बंगला साउथ मुंबई की अपस्केल कारमाइकल रोड पर है. यह बंगला करीब आधा एकड़ में फैला हुआ है. बताया जाता है कि इस बंगले का कुल एरिया 18,494.05 स्क्वायर फुट है. वहीं, गाड़ियों को खड़ी करने के लिए गैरेज का एरिया 190 स्क्वायर फुट है. इस बंगले का रजिस्ट्रेशन बीते 10 अप्रैल, 2023 को हुआ था. बताया जा रहा है कि मुंबई के पॉर्श इलाके में मौजूद घर दनादन बिकते जा रहे हैं. इससे पहले यहां एक बंगला 1 हजार करोड़ रुपये में खरीदा गया था.
घर के लिए चुकानी पड़ी इतनी स्टांप ड्यूटी
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, बिड़ली की कंपनी को इस बंगले को खरीदने के लिए 13.20 करोड़ रुपये की स्टांप ड्यूटी चुकानी पड़ती है. ये महंगी प्रॉपर्टी एर्नी खरशेदजी दुबाश की प्रॉपर्टी से ली गई है. उनके वसीयतनामे में डेरियस सोरब कंबट्टा, एन पालिया, आदि हिरजी जहांगीर, साइरस सोली नालसेठ और चेतन महेंद्र शाह शामिल थे.
जब खरीदा 1,000 करोड़ का मकान
बता दें कि इससे पहले साल 2021 में मुंबई में सबसे बड़ी प्रॉपर्टी डील्स में एक 1,000 करोड़ रुपये में हुई थी. दरअसल, राधाकिशन दमानी और उनके भाई गोपीकिशन दमानी ने मालाबार हिल में 1,000 करोड़ रुपये का एक बंगला खरीदा था. इस बंगले का रजिस्ट्रेशन 31 मार्च, 2021 को कराया गया था. दिलचस्प बात है कि ये आखिरी दिन था जब महाराष्ट्र में आवास यूनिट्स की बिक्री पर 3 फीसदी घटाया गया स्टांप शुल्क लागू था.
जटिया हाउस भी है मशहूर
गौरतलब है कि साल 2015 में भी कुमार मंगलम ने मालाबार हिल में जटिया हाउस खरीदा था. इसकी कीमत 425 करोड़ थी. ये दो फ्लोर का एक बंगला है. इसमें काफी खुला एरिया है. इसके अलावा एक बहुत बड़ा पार्किंग एरिया भी है. ये 25 हजार स्क्वायर फुट में बना है. यह होमी भाभा के घर के पास ही है. होमी भाभा वाल बंगला साल 2014 में 372 करोड़ का बिका था.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले ताज़ा ख़बर अभी पढ़ें सिर्फ़ Zee News Hindi पर| आज की ताजा ख़बर, लाइव न्यूज अपडेट, सबसे ज़्यादा पढ़ी जाने वाली सबसे भरोसेमंद हिंदी न्यूज़ वेबसाइट Zee News हिंदी|