Bank Holidays Full List: हर महीने शनिवार और रविवार के अलावा भी बैंकों की छुट्टियां रहती हैं. इस बार अगस्त के महीने में त्योहार और 15 अगस्त होने के कारण बैंक कुल 13 दिन बंद रहेंगे.
Trending Photos
Bank Holidays August: अगर आपको भी अगस्त के महीने में बैंकिंग से जुड़ा कोई जरूरी काम है तो यह खबर आपके काम की है. अगले महीने आपको पता होना चाहिए कि बैंकों में किस-किस दिन काम नहीं होने वाला, ताकि आप अभी से इसको लेकर पूरा प्लान तैयार कर सकें. अगस्त के महीने में बैंकों का 13 दिन का अवकाश रहेगा, इस दौरान कई छुट्टियां पड़ रही हैं. अगस्त के महीने में रक्षाबंधन, जन्माष्टमी और 15 अगस्त की भी छुट्टियां भी हैं. इसलिए बैंक बंद रहने वाले दिन का आपको ध्यान रखना जरूरी है. इस बारे में जानकारी होने पर आप बैंक जाने का सही से प्लान कर सकेंगे.
छुट्टियों का शेड्यूल वेबसाइट पर जारी किया गया
इस बीच आरबीआई (RBI) की तरफ से अगस्त महीने के लिए बैंक की छुट्टियों का शेड्यूल वेबसाइट पर जारी कर दिया गया है. देशभर में सभी बैंक 15 अगस्त 2024 को एकसाथ बंद रहेंगे. अगस्त के महीने में हर संडे और दूसरे और चौथे शनिवार की वजह से छह दिन बैंकों का अवकाश रहेगा. इसके अलावा देश के अलग-अलग राज्यों में कई त्योहारों के कारण बैंक 7 दिन और बंद रहेंगे. अगस्त महीने के लिए बैंक की छुट्टियों की लिस्ट RBI की वेबसाइट पर पहले से ही उपलब्ध है. यहां पर भी आप लिस्ट को आसानी से देख सकते हैं.
नेट बैंकिंग यूज करके किसी भी परेशानी से बचें
आपको बता दें RBI की तरफ से हर महीने बैंकों की छुट्टियों की डिटेल्ड लिस्ट को अपलोड किया जाता है इसके साथ ही छुट्टी का कारण भी बताया जाता है. आरबीआई की तरफ से उन शहरों की भी लिस्ट जारी की जाती है, जहां पर बैंक बंद रहेंगे. बैंक के बंद रहने के दौरान आपको किसी भी परेशानी से बचने के लिए और नकदी निकालने के लिए संबंधित बैंक के एटीएम का यूज कर सकते हैं. बैंक बंद रहने के दौरान आप एक अकाउंट से दूसरे अकाउंट में पैसा ट्रांसफर करने के लिए यूपीआई और नेट बैंकिंग का यूज कर सकते हैं.
अगस्त के महीने में बैंक की छुट्टियों की लिस्ट
> 3 अगस्त, 2024: केर पूजा (अगरतला)
> 4 अगस्त, 2024: रविवार (पूरे देश में बैंकों की छुट्टी)
> 8 अगस्त, 2024: टेंडोंग लो रम फैट (गंगटोक)
> 10 अगस्त, 2024: दूसरा शनिवार (सभी जगह बैंकों की छुट्टी)
> 11 अगस्त, 2024: रविवार (हर जगह बैंक की छुट्टी)
> 13 अगस्त, 2024: देशभक्त दिवस (इम्फाल)
> 15 अगस्त 2024: स्वतंत्रता दिवस (सभी जगह बैंकों की छुट्टी)
> 18 अगस्त, 2024: रविवार (हर जगह बैंक अवकाश)
> 19 अगस्त, 2024: रक्षा बंधन (अहमदाबाद, जयपुर, कानपुर, लखनऊ और अन्य स्थान)
> 20 अगस्त, 2024: श्री नारायण गुरु जयंती (कोच्चि, तिरुवनंतपुरम)
> 24-25 अगस्त, 2024: चौथा शनिवार-रविवार (हर जगह बैंक अवकाश)
> 26 अगस्त, 2024: जन्माष्टमी (लगभग सभी राज्यों में बैंकों की छुट्टी)
आपको बता दें आरबीआई की छुट्टियों का कैलेंडर देशभर में लागू होता है. आरबीआई (RBI) यह तय करता है कि अगस्त में देशभर में बताई गई छुट्टियों के अलावा कुछ राज्यों में अतिरिक्त छुट्टियां भी हो सकती हैं. ज्यादा जानकारी के लिए आरबीआई की वेबसाइट भी विजिट कर सकते हैं. हर महीने के चारों रविवार को सभी बैंक बंद रहते हैं. इसके अलावा देश में ज्यादातर बैंक हर महीने के दूसरे और चौथे शनिवार को बंद रहते हैं. आरबीआई (RBI) की सलाह है कि बैंक से जुड़े ज्यादातर काम आप ऑनलाइन ही कर सकते हैं. इन कामों को निपटाने के लिए आपको ब्रांच जाने की जरूरत नहीं होती.