एयरटेल और बजाज फाइनेंस ने मिलाया हाथ, मार्केट के दो बड़े दिग्गज कंपनियों का क्या है प्लान?
Advertisement
trendingNow12609613

एयरटेल और बजाज फाइनेंस ने मिलाया हाथ, मार्केट के दो बड़े दिग्गज कंपनियों का क्या है प्लान?

Digital Platform: डिजिटिल प्लेटफॉर्म बनाने के मकसद से साथ आए कंपनियों से ग्राहक अब एयरटेल थैंक्स ऐप पर बजाज फाइनेंस के प्रोडक्ट भी बाय कर सकते हैं.

 

 

एयरटेल और बजाज फाइनेंस ने मिलाया हाथ, मार्केट के दो बड़े दिग्गज कंपनियों का क्या है प्लान?

Bajaj Finance: भारतीय बाजार की दिग्गज कंपनियों में शुमार बजाज फाइनेंस और भारती एयरटेल ने डिजिटिल प्लेटफॉर्म बनाने के वास्ते हाथ मिलाया है. कंपनी ने सोमवार को फाइनेंशियल सर्विस के लिए डिजिटल प्लेटफॉर्म तैयार करने के वास्ते रणनीतिक साझेदारी करने की सोमवार को घोषणा की. 

कंपनी को ओर से जारी संयुक्त बयान में कहा गया है कि इस अनूठी साझेदारी से एयरटेल के 37 करोड़ ग्राहक आधार, करीब 12 लाख के मजबूत वितरण नेटवर्क, बजाज फाइनेंस की विविध 27 उत्पाद लाइन तथा 5,000 से अधिक शाखाओं का वितरण भार और 70,000 क्षेत्रीय एजेंट एक साथ लाया जाएगा. 

कंपनी ने क्या कहा?

भारती एयरटेल के वाइस चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक गोपाल विट्टल ने कहा, "आज हम पर एक करोड़ से अधिक ग्राहकों का भरोसा है और हमारा लक्ष्य एयरटेल फाइनेंस को हमारे ग्राहकों की सभी वित्तीय जरूरतों के लिए ‘वन-स्टॉप शॉप’ (एकल विकल्प) बनाना है."

वहीं, बजाज फाइनेंस के प्रबंध निदेशक राजीव जैन ने कहा, ‘‘ भारत का डिजिटल परिवेश तंत्र डेटा-संचालित ऋण ‘अंडरराइटिंग’ और वित्तीय समावेश के केंद्र में रहा है और एयरटेल के साथ साझेदारी न केवल समावेशी विकास के लिए भारत के डिजिटल बुनियादी ढांचे का लाभ देगी, बल्कि भारत के दो अग्रणी तथा सबसे भरोसेमंद ब्रांडों की विशेषज्ञता और पहुंच को भी एक साथ लाती है.’’ 

अब तक बजाज फाइनेंस के दो उत्पादों को ‘एयरटेल थैंक्स ऐप’ पर शुरुआती स्तर पर पेश किए गए हैं. उन्होंने कहा कि मार्च तक बजाज फाइनेंस के चार उत्पाद एयरटेल थैंक्स ऐप पर ग्राहकों के लिए उपलब्ध होंगे. 

Trending news