Reliance Infra: अगर किसी निवेशक ने रिलायंस इंफ्रा के शेयर में 27 मार्च 2020 को 1 लाख का निवेश किया होगा तो यह अब बढ़कर करीब 21 लाख रुपये हो गया है. शेयर में पिछले चार साल में 2000 प्रतिशत उछाल आया है.
Trending Photos
Reliance Infra Share Price: अनिल अंबानी की कंपनी रिलायंस इंफ्रा (Reliance Infra) के शेयर में पिछले चार साल के दौरान अच्छी तेजी देखी गई है. रिलायंस इंफ्रा का शेयर 9 रुपये से बढ़कर 190 रुपये के करीब कारोबार कर रहा है. पिछले दिनों यह शेयर 308 रुपये के लेवल तक भी पहुंच गया. लेकिन जिसने इस शेयर में 9 रुपये के लेवल पर इनवेस्टमेंट किया, वे अभी भी अच्छे फायदे में हैं. रिलायंस इंफ्रा के शेयर में 9 रुपये के लेवल से 2000 प्रतिशत उछाल आया है.
52 हफ्ते का हाई लेवल 308 रुपये
अब इस शेयर पर दिग्गज निवेशक विजय केडिया ने बड़ा दांव लगाया है. केडिया ने रिलायंस इंफ्रा के 40 लाख शेयर के लिए निवेश किया है. शेयर का 52 हफ्ते का हाई लेवल 308 रुपये और लोन लेवल 131.40 रुपये है. इस शेयर के चार साल पहले के स्तर की बात करें तो यह 27 मार्च 2020 को 9.20 रुपये के लेवल पर था. कंपनी का शेयर एक दिन पहले बंद हुए कारोबारी सत्र 23 अप्रैल 2024 को 193.20 रुपये पर बंद हुआ.
2000 प्रतिशत से ज्यादा की तेजी आई
मार्च 2020 से लेकर अब तक का सफर देखें तो इसमें इस दौरान इसमें 2000 प्रतिशत की तेजी आई है. अगर किसी निवेशक ने इस शेयर में 27 मार्च 2020 को 1 लाख रुपये का निवेश किया होगा तो उसे उस समय अनिल अंबानी की कंपनी के 10,869 शेयर मिले होंगे. लेकिन अब जब यह मंगलवार को 193 रुपये पर बंद हुआ है तो इसमें किया गया निवेश 21 लाख रुपये के करीब हो गया. एक लाख के 21 लाख उसी कंडीशन में होंगे जब निवेशक ने अपने निवेश को बरकरार रखा होगा.
एक लाख के बढ़कर हुए 21 लाख
अगर उस समय किये गए निवेश को बनाए रखा होता तो मौजूदा समय में इन शेयरों की वैल्यू 21 लाख रुपये होती. यह शेयर 4 अप्रैल 2024 को 308 रुपये के स्तर पर था. हालांकि इसके बाद इसमें गिरावट आई है. शेयर का 52 हफ्ते का लो प्राइस 131.40 रुपये है. शेयर की कीमत में गिरावट आने के बद दिग्गज इनवेस्टर विजय केडिया ने अनिल अंबानी की अगुवाई वाली कंपनी रिलायंस इंफ्रास्ट्रक्चर में इनवेस्ट किया है.
रिलायंस इंफ्रा के शेयरहोल्डिंग डाटा के अनुसार विजय केडिया के पास रिलायंस इंफ्रा के 40 लाख शेयर हैं. यह कंपनी के 1.01 प्रतिशत हिस्सेदारी के बराबर है. केडिया ने रिलायंस इंफ्रास्ट्रक्चर में यह निवेश केडिया सिक्योरिटीज के माध्यम से किया है. विजय केडिया ने हाल ही में संपन्न हुई मार्च 2024 तिमाही में रिलायंस इंफ्रा में इनवेस्टमेंट किया है. दिसंबर 2023 तिमाही में उनका नाम कंपनी के निवेशकों की लिस्ट में नहीं था.