Adani Wilmar: अडानी एंटरप्राइजेज का मुनाफा दोगुने से अधिक हो गया है. अडानी विल्मर की तरफ से बताया गया कि चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में उसका शुद्ध लाभ 73 प्रतिशत घटकर 49 करोड़ रुपये रह गया.
Trending Photos
Adani Wilmar Ltd Profit: अडाणी ग्रुप (Adani Group) ने निवेशकों को एक ही दिन में दो खबरें दी हैं. इनमें से एक खबर निवेशकों के लिए बुरी है तो दूसरी निवेशकों के लिए अच्छी है. अडानी ग्रुप की कंपनी अडानी विल्मर के मुनाफे में भारी गिरावट आई है. दूसरी तरफ अडानी एंटरप्राइजेज का मुनाफा दोगुने से अधिक हो गया है. अडानी विल्मर की तरफ से बताया गया कि चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में उसका शुद्ध लाभ 73 प्रतिशत घटकर 49 करोड़ रुपये रह गया. एक साल पहले समान तिमाही में कंपनी ने 182 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ कमाया था.
बढ़ती महंगाई और ब्याज दर का असर
एक साल की अवधि में कंपनी की आय 5 प्रतिशत बढ़कर 14,209 करोड़ रुपये हो गई, जो पिछले साल की समान अवधि में 13,584 करोड़ रुपये थी. कंपनी ने कहा कि सितंबर तिमाही के दौरान खाद्य तेल सेक्टर में बढ़ती महंगाई, बढ़ती ब्याज दर, मानसून में देरी और सुस्त ग्रामीण मांग जैसी चुनौतियां थीं. अडाणी विल्मर के एमडी और सीईओ अंगशु मलिक ने कहा, 'हमने चुनौतीपूर्ण माहौल में 9 प्रतिशत की मात्रात्मक वृद्धि के साथ एक मजबूत तिमाही दी है. इस तिमाही में खाद्य तेलों के कारोबार में कई बाधाएं देखी गईं.'
नेट प्रॉफिट दूसरी तिमाही में बढ़कर दोगुने से अधिक
दूसरी तरफ अडाणी एंटरप्राइजेज का नेट प्रॉफिट दूसरी तिमाही में बढ़कर दोगुने से अधिक हो गया. अडाणी एंटरप्राइजेज ने बताया कि चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में उसका नेट प्रॉफिट बढ़कर दोगुने से अधिक हो गया है. दूसरी तिमाही में अडाणी एंटरप्राइजेज लिमिटेड (एईएल) का शुद्ध लाभ 460.94 करोड़ रुपये रहा. एक साल पहले की इसी अवधि में यह आंकड़ा 212.41 करोड़ रुपये था.
कंपनी ने कहा कि इस दौरान उसकी परिचालन आय लगभग तीन गुना होकर 38,175.23 करोड़ रुपये पर पहुंच गई. जुलाई-सितंबर, 2021 में यह आंकड़ा 13,218 करोड़ रुपये था. कंपनी ने बताया कि मुख्य रूप से एकीकृत संसाधन प्रबंधन और हवाई अड्डा कारोबार के मजबूत प्रदर्शन के कारण उसका शुद्ध लाभ बढ़ा.
ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर