Royal Enfield 350 Bobber: रॉयल एनफील्ड अपने मौजूदा 650cc और 350cc प्लेटफॉर्म के आधार पर कई नई मोटरसाइलिकलें लॉन्च करने की योजना बना रहा है.
Trending Photos
Royal Enfield 350 Bobber Caught Testing: रॉयल एनफील्ड अपने मौजूदा 650cc और 350cc प्लेटफॉर्म के आधार पर कई नई मोटरसाइलिकलें लॉन्च करने की योजना बना रहा है. हाल ही में इसकी एक बॉबर-स्टाइल मोटरसाइकिल को टेस्टिंग के दौरान देखा गया है, जिसकी पहले भी तस्वीरें सामने आ चुकी हैं. तस्वीरों से मोटरसाइकिल के बारे में बहुत कुछ पता चलता है. चलिए, इससे जुड़ी 5 बातें बताते हैं.
रॉयल एनफील्ड बॉबर
आगामी रॉयल एनफील्ड बॉबर उसी प्लेटफॉर्म पर आधारित हो सकती है, जिसपर Meteor 350 बेस्ड है. बॉबर में फॉरवर्ड-सेट फुट पेग्स, एप-हैंगर हैंडलबार, स्प्लिट सीटें और ब्लैक्ड-आउट इंजन कंपोनेंट मिलते हैं. इसमें गोल हेडलाइट मिलेंगे, जो मोटरसाइकिल के ओवरऑल बॉबर स्टाइल को बढ़ाती है.
इसमें रॉयल एनफील्ड का नया जे-सीरीज़ इंजन होगा, जो हंटर 350, मीटिओर 350 और क्लासिक 350 में आता है. यह 349cc सिंगल-सिलेंडर एयर-कूल्ड इंजन होगा, जो 20bhp और 27Nm आउटपुट देता है. यह 5-स्पीड गियरबॉक्स से जुड़ा होगा. उम्मीद है कि बॉबर, मीटिओर 350 जैसी परफॉर्मेंस ऑफर करेगी.
आगामी रॉयल एनफील्ड बॉबर कंपनी की अन्य मोटरसाइकिलों के साथ कुछ पार्ट्स साझा करेगी, जैसे कि टेलीस्कोपिक फ्रंट फोर्क्स, डुअल रियर शॉक्स, डुअल-चैनल एबीएस के साथ दोनों ओर डिस्क ब्रेक, स्पोक व्हील, एलईडी हेडलाइट और सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर आदि. पीछे की सीट वैकल्पिक हो सकती है.
आगामी रॉयल एनफील्ड बॉबर का मुकाबला जावा 42 बॉबर और पेराक से होगी. इसे कीवे वी302सी भी चुनौती देगी. हालांकि, 350cc मोटरसाइकिल सेगमेंट पर रॉयल एनफील्ड का दबदबा है और कंपनी का नाम ही बिक्री में आगे ले जाने में मदद करेगा. फिलहाल, यह टेस्टिंग फेज में है.
यह भी पढ़ें-
Tata Nexon EV नहीं पसंद तो ये Electric SUV देखें, 456KM की मिलेगी रेंज; कीमत बस इतनी
Hyundai Exter खरीदें या Maruti Fronx? जानें कीमत, फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स