Petrol Pump Tips: पेट्रोल पंप पर जाने के बाद आप अगर इन नियमों को नहीं मानते हैं तो आपको परेशानी का सामना करना पड़ सकता है.
Trending Photos
Petrol Pump Tips: उत्तर प्रदेश के रायबरेली जिले में अब पेट्रोल पंप पर हेलमेट पहनने पर ही आप अपनी बाइक में फ्यूल भरवा सकते हैं. ऐसा ना करने की स्थिति में आप अपनी बाइक या स्कूटर में पेट्रोल नहीं भरवा पाएंगे और आपको खाली हाथ ही लौटना पड़ जाएगा. ऐसे काफी सारे नियम हैं जिन्हें पेट्रोल पंप पर जाने के बाद आपको मानना पड़ता है नहीं तो कई बार आप मुसीबत में भी पड़ सकते हैं. आज हम आपको ऐसे ही कुछ नियमों के बारे में विस्तार से बताने जा रहे हैं.
CNG भरवाते समय गाड़ी से उतरना है जरूरी
अगर आप कार में सीएनजी भरवा रहे हैं तो आपको कार से उतरना जरूरी हो जाता है और आप अगर ऐसा नहीं करते हैं तो ये खतरनाक साबित हो सकता.
स्मोकिंग से बचें
कभी भी फ्यूल स्टेशन पर भूल से भी स्मोकिंग नहीं करनी चाहिए, ये जानलेवा साबित हो सकता है और आपकी और पेट्रोल पम्प पर मौजूद हर किसी शख्स की जान इससे खतरे में पड़ सकती है.
हेलमेट जरूर पहनें
अगर आप अपनी बाइक या स्कूटर में पेट्रोल भरवाने जा रहे हैं तो आपको हेलमेट जरूर पहनना चाहिए क्योंकि इसके बगैर आपकी गाड़ी में पेट्रोल नहीं भरा जाएगा, इसके अलावा किसी को भी बोतल में पेट्रोल या डीजल नहीं दिया जाता है.
इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस का इस्तेमाल ना करें
कभी भी पेट्रोल पंप पर पेट्रोल भरवाते समय आपको इलेक्ट्रॉनिक डिवाइसेज का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए क्योंकि ऐसे डिवाइस आग लगने की वजह बन सकते हैं.