MG Gloster 2022 facelift: नई Gloster में 75 से ज्यादा कनेक्टेड कार फीचर्स दिए गए हैं. नई i-Smart टेक के तहत ग्राहक ऐप का इस्तेमाल ऑडियो, AC और एंबिएंट लाइटिंग के रिमोट के रूप में कर पाएंगे.
Trending Photos
MG Gloster 2022 launch: एमजी मोटर्स भारत में अपनी 7 सीटर एसयूवी एमजी ग्लॉस्टर (MG Gloster) को नए अवतार में लाने जा रही है. कंपनी इसकी लॉन्चिंग आज (31 अगस्त) करेगी. लॉन्चिंग से पहले इसकी कुछ स्पाई तस्वीरें सामने आ चुकी हैं, जिनसे अंदाजा लगाया जा रहा है कि कार के एक्सटीरियर में कोई बड़ा बदलाव शायद ही देखने को मिले. हालांकि थोड़े बहुत चेंजेज जरूर किए जा सकते हैं. ऑटोकार इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, बड़े बदलाव के रूप में नया एडवांस I-Smart इंफोटेनमेंट सिस्टम और वेरिएंट का फेरबदल किया जाएगा.
मिलेंगे कई एडवांस फीचर
नई Gloster में 75 से ज्यादा कनेक्टेड कार फीचर्स दिए गए हैं. नई i-Smart टेक के तहत ग्राहक ऐप का इस्तेमाल ऑडियो, AC और एंबिएंट लाइटिंग के रिमोट के रूप में कर पाएंगे. इसके इंफोटेनमेंट सिस्टम में बर्थ-डे विश, कस्टमाइजेबल वॉलपेपर, लाइव मौसम का हाल, हिंग्लिश वॉइस कमांड जैसी सुविधाएं मिलेंगी.
इंजन और पावर
कंपनी इसके इंजन में शायद कोई बदलाव नहीं करे. यानी इसमें 163hp, 2.0-लीटर डीजल इंजन और 218hp, 2.0-लीटर डीजल इंजन ही मिलता रहेगा. एमजी ग्लोस्टर का मुकाबला टोयोटा फॉर्च्यूनर, महिंद्रा अल्टुरस जी4 और हाल ही में लॉन्च जीप मेरिडियन के साथ रहेगा. वर्तमान एमजी ग्लॉस्टर 6 और 7-सीटर ऑप्शन के साथ कुल 6 वेरिएंट में आती है. इसके टॉप वेरिएंट में एडवांस्ड ड्राइविंग असिस्टेंस सिस्टम (ADAS) फीचर दिया जाता है.
कंपनी ने हाल ही में अपनी सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा था कि, ''4x4 की पावर, ADAS का प्रोटेक्शन, एडवांस ग्लोस्टर सड़क पर और आपके दिमाग पर अपनी छाप छोड़ने आ रही है." बता दें कि वर्तमान एमजी ग्लोस्टर सात-सीटर की कीमत ₹37.28 लाख (एक्स-शोरूम) रुपये से शुरू होती है.
ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर