Maruti e VITARA और Hyundai Creta EV में महामुकाबला, कौन सी इलेक्ट्रिक SUV है सबसे दमदार?
Advertisement
trendingNow12609028

Maruti e VITARA और Hyundai Creta EV में महामुकाबला, कौन सी इलेक्ट्रिक SUV है सबसे दमदार?

Hyundai Creta EV vs Maruti e VITARA: भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो में दो धाकड़ इलेक्ट्रिक एसयूवी लॉन्च की गई हैं जिनपर सभी ग्राहकों की नजर बनी हुई है. 

Maruti e VITARA और Hyundai Creta EV में महामुकाबला, कौन सी इलेक्ट्रिक SUV है सबसे दमदार?

Maruti e VITARA Vs Hyundai Creta EV: Hyundai Creta EV vs Maruti e VITARA: भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो में इलेक्ट्रिक कारों का तांता लगा हुआ है. हर बड़ी कंपनी की तरह मारुति सुजुकी और हुंडई ने भी अपनी पॉपुलर सब कॉम्पैक्ट एसयूवी को इलेक्ट्रिक अवतार में पेश कर दिया है. इनमें एक तरफ है Maruti e VITARA तो दूसरी तरफ है Hyundai Creta EV और इन दोनों का ही ग्राहक काफी समय से इंतजार कर रहे हैं. अब सवाल ये उठता है दोनों में से कौन सी इलेक्ट्रिक एसयूवी बेहतर है, तो उसी का जवाब आज हम आपको इस खबर में देने जा रहे हैं. 

डायमेंशन

अगर साइज और डिजाइन की बात करें तो इलेक्ट्रिक क्रेटा SUV की लंबाई 4340 मिमी, चौड़ाई 1790 मिमी, ऊंचाई 1655 मिमी और व्हीलबेस 2610 मिमी है. अगर बात की जार तो मारुति विटारा इलेक्ट्रिक की लंबाई 4,275 मिमी, चौड़ाई 1,800 मिमी और उंचाई 1,635 मिमी और व्हीलबेस 2,700 मिमी है. 

बैंटरी और रेंज

हुंडई क्रेटा इलेक्ट्रिक को दो बैटरी ऑप्शंस के साथ उतारा गया है जिसमें एक 42kWh कैपेसिटी और दूसरी 51.4kWh कैपेसिटी की बैटरी है. क्रेटा इलेक्ट्रिक 42kWh वेरिएंट को एक बार फुल चार्ज करने पर ये 390 किलोमीटर और 51.4kWh वेरिंएंट को फुल चार्ज करने पर ये 473 किलोमीटर की रेंज देगी. ई-विटारा भी दो बैटरी ऑप्शन के साथ आएगी जिसमें एक 49kWh और दूसरी 61kWh कैपेसिटी की बैटरी है. दावा है कि इलेक्ट्रिक विटारा को एक बार फुल चार्ज करने पर 500 किलोमीटर की रेंज दे सकती है. 

फीचर्स

क्रेटा इलेक्ट्रिक में में 10.25 इंच के दो स्क्रीन- एक इंफोटेनमेंट और दूसरी इंस्ट्रूमेंटेशन के लिए दिया गया है, इसमें एक 8-स्पीकर बोस ऑडियो सिस्टम, डुअल-जोन एसी और ऑटो-डिमिंग IRVM, सेंट्रल टचस्क्रीन वॉयस कमांड और ब्लूलिंक इन-कार कनेक्टिविटी को भी सपोर्ट मिल जाता है. Creta Electric में लेवल 2 ADAS सूट, 6 एयरबैग, 360-डिग्री कैमरे, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (TPMS), फ्रंट पार्किंग सेंसर, रेन सेंसिंग वाइपर, और हिल-स्टार्ट और डीसेंट जैसे जोरदार सेफ्टी फीचर्स मिल जाते हैं. 

मारुति ई विटारा के फीचर्स की बात करें तो इसमें ऑटो होल्ड, इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक, ट्रेल ड्राइव मोड, हिल डिसेंट कंट्रोल, सिंगल-ज़ोन ऑटो क्लाइमेट कंट्रोल, वायरलेस फोन चार्जर, साइड और कर्टेन 7 एयरबैग, हीटेड मिरर और एडवांस ड्राइविंग असिस्टेंस सिस्टम (ADAS) शामिल हैं जैसे सेफ्टी फीचर्स मिल जाते हैं. 

Trending news