Maruti Brezza: चंदू चैम्पियन को बनाया गया देश के नंबर-1 SUV का ब्रांड एंबेसडर, फीचर्स के हिसाब से कीमत है काफी कम!
Advertisement
trendingNow12611866

Maruti Brezza: चंदू चैम्पियन को बनाया गया देश के नंबर-1 SUV का ब्रांड एंबेसडर, फीचर्स के हिसाब से कीमत है काफी कम!

Maruti Brezza Brand Ambassador: मारुति सुजुकी ने बॉलीवुड के चंदू चैम्पियन (कार्तिक आर्यन) को अपनी जबरदस्त एसयूवी ब्रेजा का ब्रांड एंबेसडर बनाया है. एसयूवी ब्रेजा को साल 2016 में लांच किया गया था. मारुति सुजुकी ने अब तक ब्रेजा की 12,00,000 से ज्यादा यूनिट बेची है. 

Maruti Brezza: चंदू चैम्पियन को बनाया गया देश के नंबर-1 SUV का ब्रांड एंबेसडर, फीचर्स के हिसाब से कीमत है काफी कम!

Maruti Brezza Brand Ambassador: देश की सबसे भरोसेमंद कार कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया ने बॉलीवुड एक्टर कार्तिक आर्यन को अपनी जबरदस्त एसयूवी ब्रेजा का ब्रांड एंबेसडर बनाया है. मारुति ने ब्रेजा को साल 2016 में लांच किया था. लांचिंग से लेकर अब तक कंपनी ने ब्रेजा की 12,00,000 से ज्यादा यूनिट बेची है. पिछले साल कंपनी ब्रेजा की 1,88,160 यूनिट बेचकर देश में सबसे ज्यादा बिकने वाली कॉम्पैक्ट एसयूवी की लिस्ट में टॉप पर थी. मार्केट में ब्रेजा को टक्कर देने के लिए टाटा नेक्सन, हुंडई वेन्यू, किआ सोनेट, महिंद्रा XUV 3XO और स्कोडा काइलाक जैसी गाड़ियां मौजूद हैं, लेकिन कोई भी अब तक ब्रेजा को जबरदस्त टक्कर नहीं दे पाया है. 

इंजन और परफार्मेंस 
मारुति की ब्रेजा में 1.5-लीटर का पेट्रोल इंजन मिलता है, जो 101bhp की मैक्सिमम पावर और 136Nm का पीक टॉर्क जनरेट करने की क्षमता रखता है. कार में मैनुअल और ऑटोमेटिक गियरबॉक्स मौजूद हैं. इसमें 5 स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड ऑटोमेटिक गियरबॉक्स के ऑप्शन मिल जाते हैं. 

कीमत और फीचर्स 
इस कार में 9-इंच का टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम के साथ-साथ एंबिएंट लाइट, सनरूफ, वायरलेस फोन चार्जर, और 360-डिग्री कैमरा जैसे फीचर्स मिल जाते हैं. कार को सुरक्षा के लिहाज से भी बेहतर बनाया गया है. मारुति ने कार में 6-एयरबैग और रियर पार्किंग सेंसर के फीचर्स दिए है. इस कार की शुरुआती कीमत 8.34 लाख रुपये से शुरू होती है. वहीं इसके टॉप मॉडल की कीमत 14.14 लाख रुपये रखी गई है. 

कार्तिक आर्यन कौन हैं?
कार्तिक आर्यन बॉलीवुड के एक फेमस एक्टर हैं. वह 'चंदू चैम्पियन', 'प्यार का पंचनामा', 'भूल भुलैया 2', 'सोनू के टीटू की स्वीटी' और 'शहजादा' जैसी फिल्मों का हिस्से रह चुके हैं. फिलहाल कार्तिक आशिकी-3 की शूटिंग में बिजी है. कार्तिक आर्यन ने कई एड फिल्मों में भी काम किया है. अभी हाल में ही कार्तिक आर्यन करीब 10 साल बाद इंजीनियर बने हैं. उन्होंने अपने कॉलेज जाकर अपनी इंजीनियरिंग की डिग्री ली, जिसकी वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है. 

 

Trending news