illegal headlight modification: अगर आपने अपनी बाइक में इस तरह की हेडलाइट लगवा रखी है तो आपको अभी इसे निकाल देना चाहिए नहीं तो आपकी बाइक का चालान कट सकता है.
Trending Photos
illegal headlight modification: आजकल काफी सारे लोग अपनी बाइक की साधारण हेडलाइट से ऊब जाते हैं और फिर उन्हें मॉडिफाई करवा लेते हैं. मार्केट में अलग-अलग वैरायटी की काफी हेडलाइट्स मौजूद हैं. हालांकि इनमें से कई हेडलाइट्स को चुनना आपकी जेब पर भारी पड़ सकता है और आपकी बाइक का चालान कट सकता है.
बाइक की हेडलाइट्स न सिर्फ रात में सड़क को रोशन करती हैं बल्कि अन्य वाहन चालकों को आपकी मौजूदगी के बारे में भी बताती हैं. हालांकि कई बार लोग अपनी बाइक की हेडलाइट्स को मॉडिफाई कर देते हैं जो कि कानूनन रूप से गलत है.
कौन सी हेडलाइट्स लगाने से बचें:
एक्स्ट्रा ब्राइट या रंगीन हेडलाइट्स: ये हेडलाइट्स अन्य वाहन चालकों को टेम्पररी ब्लाइंडनेस दे सकती हैं और दुर्घटना का कारण बन सकती हैं.
एलईडी स्ट्रिप्स या एक्स्ट्रा लाइट्स: ये लाइट्स गाड़ी के मूल डिजाइन को बदल सकती हैं और ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करती हैं.
हेडलाइट्स पर किसी तरह का कवर: हेडलाइट्स को कवर करने से रोशनी कम हो जाती है और यह भी कानूनन गलत है.
क्यों न लगाएं ऐसी हेडलाइट्स:
चालान: ऐसी हेडलाइट्स लगाने पर ट्रैफिक पुलिस आपका चालान काट सकती है.
दुर्घटना का खतरा: ये हेडलाइट्स अन्य वाहन चालकों को अंधा कर सकती हैं और दुर्घटना का कारण बन सकती हैं.
बीमा क्लेम: अगर आपकी बाइक में ऐसी हेडलाइट्स लगी हुई हैं और कोई दुर्घटना होती है, तो आपका बीमा क्लेम रद्द हो सकता है.
क्या करें:
स्टॉक हेडलाइट्स का ही इस्तेमाल करें: अपनी बाइक में केवल स्टॉक हेडलाइट्स का ही इस्तेमाल करें.
हेडलाइट्स की नियमित जांच करें: ये तय करें कि आपकी हेडलाइट्स ठीक से काम कर रही हैं.
ट्रैफिक नियमों का पालन करें: हमेशा ट्रैफिक नियमों का पालन करें.