Bike Tips: बाइक पर ठंड से बचने का सबसे सस्ता जुगाड़, सिर्फ 2 रुपये होंगे खर्च, फिर नहीं लगेगी सर्दी!
Advertisement
trendingNow11369830

Bike Tips: बाइक पर ठंड से बचने का सबसे सस्ता जुगाड़, सिर्फ 2 रुपये होंगे खर्च, फिर नहीं लगेगी सर्दी!

Bike Riding Tips: हम जो तरीका आपको बताने वाले हैं, उसकी खास बात है कि इसके लिए आपको ज्यादा पैसे खर्च नहीं करने हैं. आप सिर्फ 2 रुपये खर्च करके बाइक पर ठंड से बचने का जुगाड़ तैयार कर सकते हैं. सिर्फ इतना ही नहीं, आप चाहें तो फ्री में भी ऐसा जुगाड़ बना सकते हैं.

Bike Tips: बाइक पर ठंड से बचने का सबसे सस्ता जुगाड़, सिर्फ 2 रुपये होंगे खर्च, फिर नहीं लगेगी सर्दी!

Bike Riding Tips To Avoid Cold In Winters: सितंबर का महीना खत्म होने वाला है और जैसे ही हम अक्टूबर के महीने में दाखिल होंगे वैसे ही मौसम में ठंडक महसूस होने लगेगी और फिर नवंबर और डिसंबर आते-आते काफी सर्दी होने लगेगी. ऐसे में जो लोग मोटरसाइकिल से सफर करते हैं, उनके लिए ज्यादा सर्दी होना भी परेशानी का कारण बनता है क्योंकि बाइक चलाते समय ठंडी हवा सीधे शरीर से टकराती है, जिससे ठंड का ज्यादा अहसास होता है. राइडर खुद को जमा हुआ महसूस करने लगता है. अगर आप ठंड से बचने का कोई सस्ता विकल्प तलाश रहे हैं तो आज हम आपको एक जुगाड़ बताने वाले हैं, जिससे आप सिर्फ दो रुपये खर्च करके बाइक पर ठंड से बच सकते हैं.

हम जो तरीका आपको बताने वाले हैं, उसकी खास बात है कि इसके लिए आपको ज्यादा पैसे खर्च नहीं करने हैं. आप सिर्फ 2 रुपये खर्च करके बाइक पर ठंड से बचने का जुगाड़ तैयार कर सकते हैं. सिर्फ इतना ही नहीं, आप चाहें तो फ्री में भी ऐसा जुगाड़ बना सकते हैं, जिससे बाइक चलाते समय आपको ठंड न लगे. इसके लिए आपको न्यूज पेपर की जरूरत होगी. अब आप चाहें तो कोई दो रुपये का अखबार खरीद भी सकते हैं या फिर घर पर रखे पुराने अखबार का भी इस्तेमाल कर सकते हैं. अगर आप नया अखबार खरीदते हैं तो आपके दो रुपये खर्च होंगे और अगर पुराने अखबार का इस्तेमाल करते हैं, तो इस जुगाड़ को तैयार करने में दो रुपये भी खर्च नहीं होंगे.

दरअसल, बाइक चलाते समय ज्यादा ठंड लगने का बड़ा कारण ठंडी हवा ही होता है, जो कपड़ों से होते हुए शरीर से टकराती है. ऐसे में आपको हवा रोकने का इंतजाम करना है. अगर आप हवा को रोकने में कामयाब हो गए तो ठंड नहीं लगेगी. अब आपको करना यह है कि सर्दियों में बाइक चलाते वक्त जो आप जैकेट पहनते हैं या जो भी गर्म कपड़ा पहनते हैं, उसके नीचे आगे की तरफ अखबार लगे लें. इससे यह होगा कि हवा आपके शरीर तक नहीं पहुंच पाएगी, जिससे आपको ठंड का अहसास कम होगा. दरअसल, कपड़ों से हवा पार होती रहती है जबकि अखबर हवा को खुद से पार नहीं होने देता है.

ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर

Trending news