रॉयल एनफील्ड हिमालयन से बहुत सस्ती है हीरो की नई XPulse 210, मगर फीचर्स हैं जबरदस्त वाले!
Advertisement
trendingNow12605910

रॉयल एनफील्ड हिमालयन से बहुत सस्ती है हीरो की नई XPulse 210, मगर फीचर्स हैं जबरदस्त वाले!

Hero Xpulse 210: कल से शुरू हुई भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो 2025 (Bharat Mobility Global Auto Expo 2025) में तमाम कंपनियों ने अपनी गाड़ियों को लोगों के सामने रिवील किया. इनमें कुछ बाइक्स कंपनियां भी है, जिन्होंने युवाओं के लिए खास पेशकश की है. इस लिस्ट में सबसे पहला नाम हीरो की एडवेंचर बाइक हीरो XPulse 210, जिसे एक्सपो में लांच किया गया है. 

रॉयल एनफील्ड हिमालयन से बहुत सस्ती है हीरो की नई XPulse 210, मगर फीचर्स हैं जबरदस्त वाले!

Hero Xpulse 210 Launched in Auto Expo 2025: हीरो की सबसे पॉपुलर बाइक हीरो XPulse 210 को भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो 2025 में फिर से एक नए अवतार में लांच किया गया है. इसके लुक्स को देख लोग एक नजर में इसके दीवाने हो गए हैं. युवाओं में इस बाइक को लेकर काफी क्रेज है. उम्मीद की जा रही है कि इस बाइक की ऑन रोड प्राइस रॉयल एनफील्ड हिमालयन से काफी कम होने वाली है.  

कीमत
हीरो ने अपने XPulse 210 की कीमत 1.76 लाख एक्स-शोरूम रखी है, जो XPulse 200 से 24,000 महंगी है. लेकिन ये रॉयल एनफील्ड हिमालयन से अभी भी काफी सस्ती है. डाटा के मुताबिक हिमालयन की कीमत 2.85 लाख रुपये एक्स शो रूम से शुरू होती है. ऐसे में कम बजट में एडवेंजर के शौकीन रखने वालों के लिए हीरो ने एक जबरदस्त चीज पेश कर दी है. आईए जानते हैं इस बाइक की कुछ और खासियत

डिजाइन
डिजाइन की बात करें तो हीरो XPulse 210 का डिजाइन भी XPulse सीरीज के बेस डिजाइन पर आधारित है. इस बाइक में राउंड LED हेडलाइट्स का इस्तेमाल किया गया है, जो एक ट्रांसपेरेंट वाइजर से कवर है. इसका हैंडलबार ट्यूबलर शेप का है. वहीं इसमें सिंगल-पीस सीट इसे काफी ज्यादा कूल बनाता है. 

पॉवर
हीरो XPulse 210 में 210 सीसी का पावरफुल इंजन दिया गया है. इसमें सिंगल-सिलेंडर, लिक्विड-कूल्ड 4-वॉल्व इंजन से पॉवर मिलता है. इस इंजन में 24.6bhp पावर और 20.7Nm टॉर्क जेनरेट करता है. इस बाइक में छह-स्पीड गियरबॉक्स दिया गया है. इसकी वजह से इस बाइक को हाईवे राइडिंग और हाई रेव रेंज के लिए बेस्ट माना जा रहा है. 

फीचर्स 
इस बाइक को एडवांस फीचर्स से जबरदस्त तरीके से भर दिया गया है. फुल LED इलुमिनेशन से लेकर स्मार्टफोन कनेक्टिविटी और 4.2 इंच TFT डिस्प्ले इसे काफी ज्यादा कूल बनाता है. बाइक के डिस्प्ले में स्पीडोमीटर, टैकोमीटर, गियर पोजिशन इंडिकेट और ओडोमीटर जैसे कई रीडआउट्स दिए गए हैं. इस बाइक में लंबी दूरी का ध्यान में रखते हुए लंबा सस्पेंशन दिया गया है. बाइक में ब्रेकिंग सिस्टम को भी काफी मजबूत बनाया गया है. इसमें ABS के साथ-साथ फ्रंट और रियर डिस्क ब्रेक्स भी दिए गए हैं. 

 

Trending news