Bharat mobility global expo 2025: भारत मोबिलिटी ग्लोकल एक्सपो 2025 में हीरो मोटोकॉर्प का एक ऐसा टू-इन-वन इलेक्ट्रिक व्हीकल दिखा जो इलेक्ट्रिक स्कूटर में कन्वर्ट हो जाता है.
Trending Photos
Bharat mobility global expo 2025: भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो 2025 में एक से बढ़कर एक गाड़ियां दिखाई जा रही हैं और इन्हीं में से एक है. Surge S32 Electric Scooter जिसे हीरो मोटोकॉर्प ने पेश किया है. ये धांसू स्कूटर असल में एक इलेक्ट्रिक थ्री-व्हीलर का पार्ट है जो डिटैच हो जाता है. इसे देखना काफी हैरतअंगेज है और आप भी अगर इसके बारे में जानकर हैरान हो रहे हैं तो हम आपको इसके बारे में विस्तार से बताने जा रहे हैं.
क्या है खासियत
यह थ्री-व्हीलर सिर्फ कुछ ही मिनटों में टू-व्हीलर बन सकता है. यह चंद मिनटों में थ्री व्हीलर से अलग हो सकता है और जुड़ भी सकता है. हीरो ने इसे सर्ज (SURGE) नाम दिया है. हीरो मोटोकॉर्प ने जयपुर में हीरो वर्ल्ड 2024 के दौरान Surge S32 मल्टीपर्पज थ्री-व्हीलर कॉन्सेप्ट मॉडल पेश किया है.
अगर यह थ्री-व्हीलर होता है तो इसकी फ्रंट सीट पर 2 लोगों के बैठने की जगह होती है. इसके केबिन में विंडस्क्रीन, लाइटिंग और ऑप्शनल वेदर-प्रोटेक्टिव सॉफ्ट डोर के बीच स्कूटर छिपा होता है. इसमें एलईडी हेडलाइट्स, इंडिकेटर्स और डिजिटल इंस्ट्रूमेंटेशन है.
इस थ्री-व्हीलर में पीछे की ओर कार्गो भी किया गया है, जहां आप सामान रख सकते हैं. इसके अगले हिस्से से एक स्कूटर बाहर निकल सकता है. स्कूटर की सिटिंग कैपेसिटी भी दो लोगों की है. इसपर दो लोग बैठ सकते हैं और यात्रा कर सकते हैं.
Surge S32 में थ्री-व्हीलर और टू-व्हीलर के लिए अलग-अलग पावरट्रेन ऑप्शन हैं. इसके थ्री-व्हीलर वर्जन में 11 Kwh बैटरी पैक दिया गया है. इसकी मैक्सिमम स्पीड 50kmph के आसपास होगी. वहीं, टू-व्हीलर वर्जन में 3.5 Kwh बैटरी पैक है. इसकी मैक्सिमम स्पीड 60kmph के आसपास होगी.