1 लाख से कम में लॉन्च हुआ 80 किलोमीटर की रेंज वाला धाकड़ इलेक्ट्रिक स्कूटर, फीचर्स हैं जोरदार
Advertisement
trendingNow12609809

1 लाख से कम में लॉन्च हुआ 80 किलोमीटर की रेंज वाला धाकड़ इलेक्ट्रिक स्कूटर, फीचर्स हैं जोरदार

Ferrato defy 22 : 99,999 रुपये के इंट्रोडक्‍टरी प्राइज पर इस EV को लॉन्च किया गया है जो बेहतरीन रेंज तो ऑफर करता है साथ ही इसके फीचर्स ही जोरदार हैं. 

1 लाख से कम में लॉन्च हुआ 80 किलोमीटर की रेंज वाला धाकड़ इलेक्ट्रिक स्कूटर, फीचर्स हैं जोरदार

Ferrato defy 22 : ओपीजी मोबिलिटी (जिसका पहले नाम ओकाया ईवी के नाम से जाना जाता था) ने भारत मोबिलिटी ग्‍लोबल एक्‍सपो 2025 में फेराटो ‘डेफी 22’ को पेश किया है. डेफी 22 के लिए प्री-बुकिंग 17 जनवरी, 2025 से शुरू हो गई है. फेराटो ‘डेफी 22’, एक नया इलेक्ट्रिक स्‍कूटर है, जो कॉम्‍बी डिस्‍क ब्रेक सिस्‍टम से लैस है, जो सिंगल चार्ज में 80 किलोमीटर* की रेंज के साथ 70 किलोमीटर प्रति घंटा की प्रभावशाली स्‍पीड प्रदान करता है, जिसे आईसीएटी द्वारा सत्‍यापित किया गया है.

कैसा है डिजाइन 

इसका मजबूत डिजाइन बेहद टिकाऊ आईपी67-रेटेड एलएफपी बैटरी और एक वेदरप्रूफ आईपी65-रेटेड चार्जर से जोड़ा गया है, जो विभिन्‍न परिस्थितियों में भरोसेमंद परफॉर्मेंस देता है. म्‍यूजिक फीचर के साथ 7-इंच टच डिस्‍प्‍ले स्‍पीडोमीटर और स्‍टाइलिश 12 इंच एलॉय व्‍हील इसके डिजाइन को क्‍लासी और बोल्‍ड बनाते हैं. 72वोल्‍ट 30एएच (2.2kWh) एलएफपी बैटरी के साथ 1200 वॉट पावर वाली मोटर और 2500 वॉट की पीक पावर के साथ, डेफी 22 एक शक्तिशाली और प्रैक्टिकल सवारी प्रदान करता है. इतना ही नहीं, यह डुअल फुट बोर्ड लेवल के साथ राइडर के पोश्‍चर को बेहतर बनाने के लिए तैयार है.         

स्‍टाइलिश डिजाइन के साथ, ‘डेफी 22’ सात डुअल टोन कलर ऑप्‍शन में आता है, जो ग्राहकों को अपनी पसंद के अनुसार रंग चुनने की सुविधा प्रदान करता है. इन्‍नोवेटिव फीचर्स और मजबूत सुरक्षा मानकों पर ध्‍यान केंद्रित करते हुए, यह एकदम नया प्रोडक्ट भारतीय यूजर्स की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए तैयार किया गया है. इसके साथ, फेराटो ‘डेफी 22’ बेहतरीन परफॉर्मेंस, हाईटेक सेफ्टी फीचर्स और अन्‍य आईओटी फीचर्स भी ऑफर करता है. 

Trending news