Auto Expo के पहले दिन लांच होगी Defy 22 इलेक्ट्रिक स्‍कूटर, स्कूल-कॉलेज के बच्चों के लिए है बेस्ट ऑप्शन!
Advertisement
trendingNow12599562

Auto Expo के पहले दिन लांच होगी Defy 22 इलेक्ट्रिक स्‍कूटर, स्कूल-कॉलेज के बच्चों के लिए है बेस्ट ऑप्शन!

Defy 22 Electric Scooter: आने वाली 17 जनवरी को Auto Expo 2025 की शुरुआत हो रही है. इस ऑटो एक्सपो में ओपीजी मोबिलिटी की तरफ से Electric Scooter को लॉन्‍च करने की बात हो रही है. कंपनी का कहना है कि Defy 22 नाम से इस स्कूटी को एक्‍सपो के पहले ही दिन ही लांच किया जाएगा. 

Auto Expo के पहले दिन लांच होगी Defy 22 इलेक्ट्रिक स्‍कूटर, स्कूल-कॉलेज के बच्चों के लिए है बेस्ट ऑप्शन!

Defy 22 Electric Scooter Launched Date: इलेक्ट्रिक कार के बाद भारत में इलेक्ट्रिक दो पहिया वाहनों की ब्रिकी में भी तेजी देखने को मिल रही है. लगातार बढ़ती ब्रिकी को देखते हुए तमाम इलेक्ट्रिक दो पहिया वाहन कंपनियों ने बाजार में ग्राहकों के लिए नए ऑप्शन तलाश कर रही है. ऐसे में Auto Expo 2025 में OPG Mobility की तरफ से Defy 22 स्‍कूटर को लॉन्‍च करने की तैयारी की जा रही है. ऐसे में आईंए जानते हैं कि कि Defy 22 स्‍कूटर में कंपनी ने अपने ग्राहकों के लिए क्या-क्या नया दिया है. 

Defy 22 का टीचर रिलीज
OPG Mobility जिसे पहले Okaya EV के नाम से जाना जाता था. इस बार भारत में वह अपने एक अलग सेंगमेट के तहत मार्केट में लांच होने के लिए तैयार है. इस बार के Auto Expo 2025 में Defy 22 को लांच किया जा रहा है. इसके लिए कंपनी ने Defy 22 के टीचर को भी लांच किया है, जिसमें स्कूटर को लेकर तमाम तरह की जानकारी साझा की गई है. 

डिजाइन 
कंपनी के मुताबिक इस स्कूटी को एक आम भारतीय की जरूरत और सहुलियत को देखते हुए डिजाइन किया गया है. इसी हिसाब से स्कूटर में सभी फीचर्स को भी कंपाइल किया गया है. कंपनी ने इस स्कूटर का एक वीडियो टीचर भी रिलीज किया है, जो लोगों को काफी पसंद आ रहा है.  

कंपनी ने जारी किया वीडियो टीचर 
कंपनी ने वीडियो टीचर में स्कूटर के डिजाइन के साथ-साथ इसके कुछ फीचर्स के बारे में भी बात की है. वीडियो देखकर आप भी अंदाजा लगा सकते हैं कि इस स्कूटी का डिजाइन काफी स्‍लीक और बोल्‍ड हो सकता है. इस स्कूटी में एलईडी लाइट्स के साथ-साथ डिजिटल इंस्‍ट्रूमेंट क्‍लस्‍टर भी दिया गया है. 

किसके लिए है Ferrato Defy 22
कंपनी ने एमडी अंशुल गुप्ता ने मीडिया को बताया कि Ferrato Defy 22 इलेक्‍ट्रिक स्‍कूटर को इस साल की Auto Expo में लांच किया जाएगा. ये स्कूटर खासकर छात्रों, प्रोफेशनल्‍स और आम नागरिकों को ध्यान में रखकर डिजाइन किया गया है. 

कीमत 
इस स्कूटर की कीमत के बारे में बात करें तो कंपनी ने अभी तक ऑफिशियल कीमत को मीडिया के सामने नहीं रखा है. हालांकि 17 जनवरी को होने वाले ऑटो एक्सपो में इस स्कूटर की कीमत के बारे में सही जानकारी मिल जाएगी. 

कब होगा भारत में Auto Expo
भारत में 17 जनवरी से 22 जनवरी के बीच Bharat Mobility 2025 का आयोजन होना है, इस इवेंट्स में ही Ferrato Defy 22 को लांच किया जाएगा. आम नागरिकों के लिए इसे 19 जनवरी से ओपन किया जाएगा, लेकिन मीडियाकर्मी के लिए एक दिन पहले से इसे रिजर्व रखा गया है. 

 

Trending news