Trending Photos
Shukra Uday In August 2023: वैदिक शास्त्र में हर ग्रह का अपना महत्व बताया गया है. कहते हैं कि शुक्र का गोचर सभी 12 राशियों के जातकों के जीवन के लिए महत्वपूर्ण माना गया है. शुक्र ग्रह को सभी भौतिक सुखों का कारक माना गया है. बता दें कि शुक्र इस समय कर्क राशि में अस्त चल रहे हैं और 18 अगस्त को शुक्र कर्क राशि में उदय होने जा रहे हैं.
बता दें कि शुक्र के अस्त होने से लोगों के जीवन में धन, ऐश्वर्य और भौतिक सुखों में आती है. लेकिन 18 अगस्त की शाम 7 बजकर 17 मिनट पर कर्क राशि में उदय होने जा रहे हैं. ऐसे में ये अवधि कुछ राशि वालों के लिए शुभ फलदायी साबित होगी. वहीं, शुक्र के शुभ प्रभाव से व्यक्ति को वैवाहिक सुख, विलासिता, प्रसिद्धि आदि की प्राप्ति होती है. ये समय कुछ राशि वालों के लिए बेहद खास है. इस समय इन राशि के जातकों के जीवन में सुख-संपत्ति और समृद्धि के योग बन रहे हैं. आइए जानते हैं इन राशि वालों के बारे में.
मेष राशि
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार शुक्र का कर्क में उदय मेष राशि वालों के लिए फायदेमंद होगा. बता दें कि शुक्र इस राशि के दूसरे और सातवें भाव के स्वामी हैं. शुक्र के चौथे भाव में होने से व्यक्ति को सभी समस्याओं से राहत मिलेगी और घर-परिवार मे खुशियां वापस लौटेंगी. बता दें कि इस बार संपत्ति और वाहन आदि खरीदने के योग बन रहे हैं. इस समय घर-परिवार में वातावरण सुखमय बनेगा. पत्नी के साथ संबंधों में सुधार आएगी, बिजनेस में लाभ होगा. किसी के साथ पार्टनरशिप में काम शुरू करने की सोच रहे हैं, तो ये अनुकूल है.
कर्क राशि
बता दें कि इस राशि में ही शुक्र उदय होने जा रहे हैं. ऐसे में शुक्र इस राशि के जातकों के लिए शुभ साबित होगा. बता दें कि शुक्र इस राशि के चौथे और ग्याहरवें भाव के स्वामी हैं. अब ये लग्न भाव में ही उदय होने जा रहे हैं. शुभ परिणाम मिलेंगे और व्यक्तित्व में आकर्षण आएगा. इस समय लोग आपसे मिलकर प्रभावित होंगे और महिलाओं के करीब आएंगे. धन लाभ की दृष्टि से भी ये समय अच्छा है. ऐसे में प्रॉपर्टी आदि में धन निवेश किया जा सकता है. बता दें कि शुक्र की दृष्टि आपके सातवें भाव पर होगी, जो कि वैवाहिक जीवन के लिए शुभ फलदायी है.
मकर राशि
बता दें कि इस राशि वालों के लि ये योग कारक ग्रह है, जो कि पांचवें और दसवें भाव के स्वामी हैं और सातवें भाव में उदित होने जा रहे हैं. इस दौरान विवाह, जीवनसाथी और व्यापारिक साझेदारी आदि की प्राप्ति होगी. बता दें कि कर्क में शुक्र का उदय मकर राशि वालों के लि बेहद लाभदायी सिद्ध होगा. विवाह के लिए भी ये समय बहुत उपयुक्त माना जा रहा है. शुक्र का कर्क राशि मेंउदय होने से पेशेवर जीवन में सुधार देखने को मिलेगा.
लकड़ी का फर्नीचर भी खोल सकता है किस्मत के द्वार, घर की ये दिशा बताई गई है बहुत शुभ
रईसों के हाथ में होता है ये योग, खर्च के बावजूद तिजोरी में लगा रहता है नोटों का ढेर
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)