Mor Pankh Ke Upay: केवल एक महीने में पैसे की तंगी दूर कर देते हैं मोरपंख के ये 3 उपाय! नवग्रहों की कृपा से बढ़ जाता है धन का प्रवाह
Advertisement
trendingNow11847251

Mor Pankh Ke Upay: केवल एक महीने में पैसे की तंगी दूर कर देते हैं मोरपंख के ये 3 उपाय! नवग्रहों की कृपा से बढ़ जाता है धन का प्रवाह

पुराणों में मोर पंख को देवताओं का आभूषण कहा गया है. यह भगवान श्रीकृष्ण के मस्तक की शान और उनका पसंदीदा आभूषण है. सनातन धर्म में घर में मोर पंख रखना बहुत शुभदायक माना गया है. वास्तु शास्त्र की मानें तो घर के मंदिर में मोर पंख रख देने से वास्तु दोष दूर हो जाते हैं.

Mor Pankh Ke Upay: केवल एक महीने में पैसे की तंगी दूर कर देते हैं मोरपंख के ये 3 उपाय! नवग्रहों की कृपा से बढ़ जाता है धन का प्रवाह

Mor Pankh Ke Tips: पुराणों में मोर पंख को देवताओं का आभूषण कहा गया है. यह भगवान श्रीकृष्ण के मस्तक की शान और उनका पसंदीदा आभूषण है. सनातन धर्म में घर में मोर पंख रखना बहुत शुभदायक माना गया है. वास्तु शास्त्र की मानें तो घर के मंदिर में मोर पंख रख देने से वास्तु दोष दूर हो जाते हैं. इससे न केवल परिवार के सभी लोग निरोगी होते हैं बल्कि घर की आर्थिक स्थिति भी बेहतर होती जाती है. आज हम घर में मोर पंख रखने से जुड़े ये वास्तु उपाय आपको बताने जा रहे हैं. 

मोर पंख से जुड़े वास्तु उपाय (Mor Pankh Ke Upay)

कालसर्प दोष से मिलती है मुक्ति 

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार अगर किसी व्यक्ति की कुंडली में कालसर्प दोष हो तो उस व्यक्ति को मोर पंख का उपाय (Mor Pankh Ke Upay) करना चाहिए. इसके लिए उस उस व्यक्ति को सोते समय अपने तकिए के नीचे 7 मोर पंख रख लेने चाहिए. कहते हैं कि इस उपाय से कालसर्प दोष से जल्द मुक्ति मिल जाती है. 

आर्थिक तंगी होती है दूर 

अगर खूब मेहनत के बावजूद किसी व्यक्ति के पास पैसा नहीं रुक रहा हो तो उसे अपने घर के मंदिर में मोर पंख (Mor Pankh Ke Upay) रख लेना चाहिए. ऐसा करने से घर में बरकत आती है और धन का आगमन बढ़ जाता है. साथ ही आमदनी के नए स्रोत भी खुल जाते हैं. 

इस दिशा में रखें मोर पंख

घर में केवल मोरपंख (Mor Pankh Ke Upay) रखना ही काफी नहीं है बल्कि उसे सही दिशा में रखना भी जरूरी है. इसके लिए मोरपंख को दक्षिण पूर्व  दिशा में रखना चाहिए. उत्तर, पूर्व या पश्चिमी दिशा में रखना भी मंगलकारी माना जाता है. इससे सभी देवी-देवताओं और नवग्रहों की कृपा परिवार को हासिल होती है. 

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

Trending news