Budh Rashi Parivartan 2023: शनि की राशि में विचरण कर रहे हैं बुध ग्रह, इन 3 राशियों पर 27 फरवरी तक छाया बड़ा संकट
Advertisement
trendingNow11572155

Budh Rashi Parivartan 2023: शनि की राशि में विचरण कर रहे हैं बुध ग्रह, इन 3 राशियों पर 27 फरवरी तक छाया बड़ा संकट

Budh Gochar 2023: ग्रहों के राजकुमार इस वक्त मकर राशि में विचरण कर रहे हैं. उनके इस गोचर की वजह से 3 राशियों पर संकट बना हुआ है. आज हम उन राशियों के नाम और संकट निवारण के उपाय बताते हैं. 

Budh Rashi Parivartan 2023: शनि की राशि में विचरण कर रहे हैं बुध ग्रह, इन 3 राशियों पर 27 फरवरी तक छाया बड़ा संकट

Budh Rashi Parivartan 2023: बुध को ग्रहों को राजकुमार कहा जाता है. उन्हें बुद्धि, वैभव और सौंदर्य प्रदान करने वाला माना जाता है. वे जब भी गोचर यानी राशि परिवर्तन करते हैं तो कई राशियों के सोये पड़े भाग्य जाग जाते हैं. जबकि कई राशि वालों के बुरे दिन भी शुरू हो जाते हैं. फिलहाल 27 फरवरी तक बुध ग्रह शनि देव की राशि मकर में विराजमान चल रहे हैं. इसके चलते 3 राशियों पर संकट बना हुआ है, जिसे उन्हें बहुत समझदारी और सूझबूझ के साथ गुजारना होगा. आइए जान लेते हैं कि वे 3 राशियां कौन सी हैं.

बुध ग्रह के गोचर से प्रभावित राशियां 

मीन राशि:  बुध के इस गोचर काल (Budh Gochar 2023) में मीन राशि पर संकट बना हुआ है. आमदनी की तुलना में उनके खर्चे बढ़े रहेंगे, जिससे घर का खर्च चलाना मुश्किल होगा. संतान की पढ़ाई की ओर से टेंशन रहेगी. पड़ोसियों से झगड़ा हो सकता है. बेहतर रहेगा कि आप अपने क्रोध पर नियंत्रण रखें और संयम से काम लें. धीरे-धीरे यह बुरा वक्त भी टल जाएगा. 

बिगड़ सकती है बुजुर्गों की सेहत

कुंभ राशि: इस राशि के लोगों बुध के गोचर (Budh Rashi Parivartan 2023) से सेहत से जुड़ा नुकसान हो सकता है. परिवार में किसी बड़े-बुजुर्ग की सेहत बिगड़ सकती है. हड्डी रोग से संबंधित समस्या हो सकती है. मानसिक शांति भंग हो सकती है. अपने मनोबल को बनाए रखें. एकदम से किसी भी मुद्दे पर बड़ा फैसला न करें. गलत संगत से खुद को बचाए रखें. 

सहयोगियों के साथ हो सकती है खटपट

मकर राशि: आप (Budh Gochar 2023) किसी कानूनी मसले में उलझ सकते हैं. कार्यस्थल पर सहयोगियों के साथ खटपट हो सकती है. रक्त संबंधी रोग हो सकता है. काम में मन नहीं लगेगा. आपका हृदय हर वक्त विचलित बना रहेगा. इस खराब वक्त से निकलने के लिए योग का सहारा लें. सॉफ्ट म्यूजिक सुनें. घर के बड़े-बुजुर्गों के साथ ज्यादा समय बिताएं. 

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

अपनी फ्री कुंडली पाने के लिए यहां क्लिक करें

Trending news