Trending Photos
Aries August 2022 Horoscope Monthly in Hindi: मेष राशि के जो लोग नौकरी खोज रहे हैं, उनको इस महीने के मध्य में ऑफर मिल सकता है. इस राशि के लोगों को करियर को लेकर कठोर मेहनत करनी होगी. पेंडिंग कामों को पहले करना होगा लेकिन इसके साथ ही मौजूदा काम भी निपटाने होंगे. ऑफिस में सिर झुकाकर काम करते रहें तो आपके लिए बहुत अच्छा रहेगा. अपना काम दूसरों को देना आपकी कुंडली के ग्रहों को पसंद नहीं है. अधिक वर्कलोड के कारण कई बार मन में विचार आएगा कि नौकरी छोड़ दूं लेकिन ऐसी गलती भूलकर भी न करें अन्यथा बाद में पछताना ही पड़ेगा.
मेष राशि के जातक अगस्त 2022 में उच्चाधिकारियों के साथ किसी भी तरह का विवाद न करें. आपकी गलती न होने पर भी आपको ऐसी स्थिति को इग्नोर करना होगा. इस महीने में आप के करियर में बदलाव होने के योग भी दिख रहे हैं. कर्माधिपति शनि देव का कनेक्शन आपके करियर से हो रहा है और शनि वक्री गति से चल रहे हैं. काम को टालना शनि देव को बिल्कुल पसंद नहीं है, लिहाजा कड़ी मेहनत करें तभी सफलता मिलेगी.
कारोबार के क्षेत्र में अगस्त माह में काम बढ़ेगा, काम के बोझ के कारण तनाव भी बढ़ेगा लेकिन इसके साथ ही पैसा भी बढ़ेगा जो आपके तनाव और काम की थकावट को स्वतः ही कम कर देगा. बाद के आधे महीने में आपको अच्छा आर्थिक लाभ होगा. लेकिन किसी को भी बिना लिखा-पढ़ी के कोई धन न दें क्योंकि इस तरह से दिया गया धन फंस सकता है.
विद्यार्थियों के लिए माह का दूसरा सप्ताह अच्छा रहेगा. विद्यार्थियों को लक्ष्य प्राप्ति के लिए अधिक मेहनत करनी होगी. आलस्य करने वाले विद्यार्थियों को नुकसान उठाना होगा. युवा अपने दोस्तों के साथ अपनी सीक्रेट बातें बिल्कुल भी न शेयर करें, किसी पर भी भरोसा करना घातक हो सकता है. जिनका प्रेम प्रसंग चल रहा है उनके लिए यह महीना अच्छा रहेगा.
मेष राशि घर लेने को लेकर कोई योजना बना सकते हैं. नया घर भी ले सकते हैं, प्रॉपर्टी से संबंधित काम इस माह बनेंगे. 15 अगस्त तक पारिवारिक धन आ सकता है. परिवार में लोग प्रसन्नता अनुभव करेंगे. घर में पिता जी के साथ विवाद से बचिएगा. परिवार में किसी भी सदस्य से कटु वचन नहीं बोलना है. ससुराल यानी जीवन साथी के परिवार के साथ किसी मुद्दे को लेकर कुछ कहा सुनी हो सकती है. वृद्ध लोगों को अपने घर के छोटे बच्चों के साथ आनंद लेना होगा. बच्चों का ईगो बढ़ेगा, बच्चों को हर चीज में टोका टोकी नहीं करनी चाहिए. बच्चे बड़े हैं तो अनावश्यक रूप से राय देने से बचना चाहिए.
जहां तक सेहत का सवाल है, स्वास्थ्य की समस्याओं और दुर्घटनाओं से बचना होगा, वाहन चलाते समय गति पर पूरी तरह से नियंत्रण रखने की जरूरत है. हड्डियों की समस्या और चोट चपेट का ध्यान रखना होगा.
आर्थिक रूप से कुछ दिक्कत होने की स्थिति में किसी से उधार ले सकते हैं किन्तु ध्यान रहे कि इस माह धन देने से बचना है यानी कोई आपसे उधार मांगे तो साफ मना करे दें किंतु खुद उधार लेना ठीक रहेगा. महीने के अंतिम सप्ताह में कोई महत्वपूर्ण दस्तावेजों पर हस्ताक्षर करने से बचें, इसे आगे के लिए टाल दें तो अच्छा रहेगा. हालांकि आपकी धन की स्थिति में सुधार होगा.
ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर