इजराइली बंमबारी में सात फिलिस्तीनी मारें गए; छह शिविरी और एक कल्किल्या का शख्स
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam1974317

इजराइली बंमबारी में सात फिलिस्तीनी मारें गए; छह शिविरी और एक कल्किल्या का शख्स

Israel-Hamas conflict: फिलिस्तीन के स्वास्थ मंत्रलाय ने बुधवार को बताया है कि उत्तरी वेस्ट बैंक में इजराइली हमले मे सात फिलिस्तीनी मारे गए, जिसमें छह लोग शिविर और एक कल्किल्या का हैं.  

 

इजराइली बंमबारी में सात फिलिस्तीनी मारें गए; छह शिविरी और एक कल्किल्या का शख्स
Israel-Hamas conflict: फिलिस्तीन के स्वास्थ मंत्रलाय ने बुधवार को बताया है कि उत्तरी वेस्ट बैंक में इजराइली हमले मे सात फिलिस्तीनी मारे गए.  मंत्रलाय ने बताया है कि मरने वाले छह लोग तुल्कर्म शिविर से थे और एक कल्किल्या शहर के पास से था. 
फिलिस्तीनी ऐजंसी के मुताबिक इजराइली सेना ने ड्रोन के जरिए बुधवार की सुबह तुल्कर्म शिविर पर हमला किया , जिसमें छह लोगो की मौत हो गई. इजराइली सेना ने दर्जनों सैन्य गाड़ियों और एक बख्तरबंद बुल्डोजर से शिविर पर हमला किया और वहां के सभी बुनियादी ढ़ाचो को तहस-नहस कर दिया. 
 
अज्जुन में एक शख्स की मौत
शिन्हुआ एजेंसी के रिपोर्ट के मुताबिक इसी बीच इजराइल की सेना ने कल्किल्या के पास के इलाके अज्जुन में टकराव के दौरान गोलिया चलाई, जिसमें एक घायल फिलिस्तीनी युवक की मौत हो गई. 
 
कुल 225 मौतें 
फिलिस्तीनी के स्वास्थ्य मंत्रालय ने बुधवार को कहा- "हमास-इजरायल की जंग शुरू होने के बाद से इजराइली छापे यानि की अब तक वेस्ट बैंक में मरने वालें फिलिस्तीनियों की कुल संख्या 225 हो गई हैं." 

Trending news