UP News: कैबिनेट मंत्री ने कहा, "लोगों ने मन बनाया है, मस्जिद को हटाकर गंगा में फेंक देंगे"
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam1746378

UP News: कैबिनेट मंत्री ने कहा, "लोगों ने मन बनाया है, मस्जिद को हटाकर गंगा में फेंक देंगे"

UP News: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में एक मस्जिद को लेकर विवाद शुरू हो गया है. यहां निषादराज किले में बनी एक मस्जिद के बारे में कहा जा रहा है कि यह अवैध और इसे हटाया जाना चाहिए.

 UP News: कैबिनेट मंत्री ने कहा, "लोगों ने मन बनाया है, मस्जिद को हटाकर गंगा में फेंक देंगे"

UP News: उत्तर प्रदेश के कैबिनेट मंत्री संजय निषाद ने प्रयागराज जिले के श्रृंगवेरपुर में मौजूद निषादराज के किले में बनी मस्जिद को लेकर विवादित बयान दिया है. उन्होंने कहा कि मस्जिद ‘अवैध ढंग से बनाई गई’ है. अगर उसे हटाया नहीं गया तो निषाद समुदाय ‘‘उसे गंगा में फेंक देगा.’’ 

पहले नहीं थी मस्जिद

प्रदेश के मत्स्य विभाग के मंत्री संजय निषाद सोमवार की शाम प्रयागराज जिला मुख्यालय पर आयोजित एक कार्यक्रम से इतर संवाददाताओं से बातचीत कर रहे थे. उन्होंने कहा कि ‘‘निषाद राज के किले की खुदाई तब कराई गई थी जब इंदिरा गांधी प्रधानमंत्री थीं.’’ मंत्री ने कहा, ‘‘उस समय वहां कोई मस्जिद नहीं थी. इस ताल्लुक से पुरातत्व विभाग की रिपोर्ट भी है. इसका मतलब है कि मस्जिद बाद में बनाई गई है और वह अवैध है.’’ 

यह भी पढ़ेंPM मोदी की अमेरिकी यात्रा की कामयाबी के लिए भारतीय अल्पसंख्यकों ने मजार पर चढ़ाई चादर

अब भूमि जिहाद

निषाद ने कहा, ‘‘यह किला हिंदुओं और निषादों की आस्था का केंद्र है. क्या वे (मुस्लिम) अब लव जिहाद के साथ भूमि जिहाद भी करेंगे?’’ अकसर विवादों में घिरे रहने वाले मंत्री ने कहा कि निषादराज के जन्मोत्सव में लाखों लोग प्रायगराज आते हैं. 

गंगा में फेंक देंगे मस्जिद

उन्होंने कहा, "इस बार भी आएंगे. निषाद समाज के लोगों ने मन बना रखा है कि अगर मस्जिद को नहीं हटाया जाता है तो वे मस्जिद को हटाकर गंगा में फेंक देंगे." संजय निषाद ने भीषण गर्मी और लू के बीच बलिया में बड़ी संख्या में हो रही मौतों को लेकर कहा कि यह ‘दैवीय आपदा’ है. उन्होंने कहा कि जांच समिति की रिपोर्ट आएगी तो सरकार सभी मृतकों के परिजनों की यथासंभव मदद करेगी.

Zee Salaam Live TV:

Trending news