UP: घोड़े पर सवार दुल्हन, बैंड-बाजे के साथ नाचता परिवार; वायरल हो रही राजस्थानी शादी का ये Video
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam2550397

UP: घोड़े पर सवार दुल्हन, बैंड-बाजे के साथ नाचता परिवार; वायरल हो रही राजस्थानी शादी का ये Video

Maharajganj Wedding Video: यूपी की शादी की एक अनोखी तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. यहां शादी में घोड़े पर दूल्हा नहीं दुल्हन नजर आ रही है. जहां दुल्हन घोड़े की सवारी कर रही, वहीं उसका पूरा परिवार बैंड बाजा डीजे के साथ नाचता-गाता नजर आ रहा है. 

UP: घोड़े पर सवार दुल्हन, बैंड-बाजे के साथ नाचता परिवार; वायरल हो रही राजस्थानी शादी का ये Video
भारतीय शादियों में घोड़े पर दूल्हा बैठता है. लेकिन यूपी के महराजगंज से एक ऐसी तस्वीर सामने आ रही है, जहां घोड़े पर दुल्हन बैठी दिखाई दे रही है और बैंड बाजा डीजे के साथ परिवार वाले नाचते-गाते खुशी में झूम रहे हैं. ये नजारा बारात का नहीं है, बल्कि बिंदौरी नाम के एक रस्म का है, जो राजस्थानी मारवाड़ी समाज की शादियों में की जाती है. सोशल मीडिया पर ये वीडियो जमकर वायरल हो रहा है. इस अनोखी तस्वीर को देखने के बाद लोगों में कौतूहल है. 
 

महराजगंज की शादी का वायरल वीडियो

सोशल मीडिया पर वायरल होने के लिए लोग अजीबो-गरीब कारनामे करते हैं. उल्टी सीधी हरकतें करके आज-कल कोई भी रातों-रात फेमस हो जा रहा है. वहीं दूसरी तरफ अपने अच्छे मकसतों से भी कई बार लोग वायरल हो जाते हैं. ऐसा ही एक मामला महराजगंज के सिसवां कस्बे से आ रहा है, जहां शादी की एक ऐसी तस्वीर देखने को मिल रही है, जहां घोड़े पर दूल्हे राजा नहीं बल्कि दुल्हन अपने हाथों में आतिशाबाजी करते हुए दिखाई दे रही है. साथ ही पूरा परिवार ढोल नगाड़ों व डीजे की धुन पर नाचते गाते खुशियां मनाते नजर आ रहा है. 
 

राजस्थानी मारवाड़ी समाज की शादी की अनोखी रस्म

दरअसल ये नजारा बारात का नहीं है. बल्कि ये बिंदौरी नाम के एक रस्म का है, जो कि राजस्थानी मारवाड़ी समाज की शादी में की जाती है. इस रस्म में दूल्हे को बाकायदा घोड़ी पर बैठा कर ढोल नगाड़ों सहित डीजे की धुन पर नाचते गाते हुए एक जगह से दूसरे जगह पर ले जाया जाता है. लेकिन सिसवां कस्बे के एक परिवार ने इस रस्म में थोड़े अलग और अनोखा तरीके से किया. उन्होंने अपनी बेटी को घोड़ी पर बैठाया, जिसको लेकर समाज व सोशल मीडिया पर इस परिवार की खूब सराहना हो रही है. साथ ही इस रस्म का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल भी हो रहा है.

Trending news