Madhya Pradesh 2023 Vidhan Sabha Chunav Result Live: आज एमपी में चुनाव के नतीजों का ऐलान होना है. ऐसे में हम आपको दिन भर का हर बड़ा अपडेट देने वाले हैं, तो बने रहें जी सलाम के साथ.
Trending Photos
Madhya Pradesh Chunav 2023 Exclusive Live Counting Updates: मध्यप्रदेश के विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) को दो तिहाई बहुमत मिल गया है. निर्वाचन आयोग के अनुसार, प्रदेश की 230 विधानसभा सीट में से भाजपा के उम्मीदवार 159 सीट जीत चुके हैं जबकि चार सीटों पर आगे चल रहे हैं. यहां भाजपा सरकार बनाएगी.
मध्यप्रदेश के विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) को दो तिहाई बहुमत मिल गया है. निर्वाचन आयोग के अनुसार, प्रदेश की 230 विधानसभा सीट में से भाजपा के उम्मीदवार 159 सीट जीत चुके हैं जबकि चार सीटों पर आगे चल रहे हैं. वहीं कांग्रेस ने अब तक 63 सीट पर जीत दर्ज की है और वह तीन सीटों पर आगे चल रही है. इसके अलावा, भारत आदिवासी पार्टी ने भी प्रदेश में पहली बार जीत दर्ज कर एक सीट अपने कब्जे में कर ली है. इन तीन दलों के अलावा, कोई भी अन्य दल अपना खाता नहीं खोल सकी और न ही किसी सीट पर आगे है. मध्यप्रदेश की 230 सीट के लिए मतदान 17 नवंबर को हुआ था और मतगणना आज सुबह आठ बजे कड़ी सुरक्षा के बीच 52 जिला मुख्यालयों पर शुरू हुई.
मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) 127 सीट पर जीत हासिल कर बहुमत का आंकड़ा पर चुकी है, जबकि 37 सीटों पर पार्टी आगे है. वहीं कांग्रेस ने अब तक 38 सीट पर जीत दर्ज की है और 27 पर आगे चल रही है. निर्वाचन आयोग ने इसकी जानकारी दी. आयोग के अनुसार भारत आदिवासी पार्टी ने भी प्रदेश में पहली बार एक सीट पर जीत दर्ज की है.
केंद्रीय मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते हार गए विधायक का चुनाव
भोपाल: केंद्रीय मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते मध्य प्रदेश के मंडला जिले की निवास (एसटी) सीट से कांग्रेस के चैनसिंह वरकड़े से 9,723 वोटों के अंतर से हार गए. कुलस्ते उन तीन केंद्रीय मंत्रियों में शामिल थे जिन्हें भारतीय जनता पार्टी ने 17 नवंबर को हुए विधानसभा चुनाव में मैदान में उतारा था.
संयोग से, उन्होंने निवास से तीन बार चुनाव लड़ा है, केवल 1990 में जीते थे. वह जुलाई 2008 में तत्कालीन प्रधान मंत्री मनमोहन सिंह के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पर बहस के दौरान लोकसभा में करेंसी नोट लहराने के बाद कथित "कैश-फॉर-वोट" घोटाले से जुड़े तीन भाजपा सांसदों में से एक थे.
मध्य प्रदेश में कांग्रेस ने स्वीकार की अपनी हार, फिर से आएगा शिवराज
मध्य प्रदेश में भाजपा को मिली जीत और कांग्रेस की हार के बाद कांग्रेस नेता Kamal Nath ने कहा कि चुनाव परिणाम में मध्य प्रदेश की जनता का फैसला मुझे स्वीकार है. हमें विपक्ष में बैठने की जिम्मेदारी दी गई है, और हम अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन करेंगे. मध्य प्रदेश के सामने अभी सबसे बड़ा सवाल यही है कि मध्य प्रदेश के युवाओं का भविष्य सुरक्षित हो, हमारे किसानों को खुशहाली मिले. मैं भारतीय जनता पार्टी को बधाई देता हूं. मुझे आशा है कि जनता ने उनके ऊपर जो विश्वास दिखाया है, वे उस पर खरा उतरने की कोशिश करेंगे. आप सबको याद होगा कि मैंने कभी सीटों की घोषणा नहीं की. मैंने हमेशा यही कहा कि मुझे मध्य प्रदेश के मतदाता पर विश्वास है, और आज भी मैं यही कहूंगा कि मुझे मध्य प्रदेश के मतदाता पर विश्वास है. मैं सभी हारे हुए प्रत्याशी और जीते हुए विधायकों के साथ इस बात की समीक्षा करूंगा कि आखिर वह क्या वजह रही जो हम अपनी बात मध्य प्रदेश के मतदाता को समझा नहीं सके?
राजगढ़ में कांग्रेस के कद्दावर नेता प्रियव्रत सिंह सिंह खींची की हुई हार
राजगढ़ में कांग्रेस के कद्दावर नेता प्रियव्रत सिंह सिंह खींची की हुई हार.
खिलचीपुर कांग्रेस प्रत्याशी प्रियव्रत सिंह खींची लगभग 14800 अधिक मतों से हुई हार.
भाजपा के हजारीलाल दांगी की लगभग 14800 मतों से हुई विजय
हजारी लाल दांगी ने जीत के बाद कहा, लड़की बहनों ने दिया जीत का आशिर्वाद.
हजारीलाल दांगी ने जीत का श्रेय लाडली बहनों को दिया.
राजगढ़ जिले की सबसे हॉट सीट खिलचीपुर थी जिस पर सबकी नज़रें टिकी हुई थी.
प्रियव्रत सिंह खींची को 90522 वोट मिले, तो वही भाजपा के हजारीलाल दांगी को 104348 वोट मिले.
डाक मत मात्र के का रिजल्ट आना बाकी है. राजगढ़ की पांचो सीटों पर भाजपा की जीत सुनिश्चित हो गई है.
ग्वालियर में भाजपा की पहली जीत
ग्वालियर में भाजपा की पहलीजीत, भितरवार विधानसभा में कांग्रेस का किला ढहा, चार बार के कांग्रेस विधायक लाखन सिंह की करारी हार,
सिंधिया समर्थक और भाजपा प्रत्याशी मोहन सिंह राठौड़ 22695 मतों से जीते.
मध्यप्रदेश की सैलाना विधानसभा सीट पर भारत आदिवासी पार्टी के कमलेश्वर डोडियार ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी एवं कांग्रेस उम्मीदवार हर्ष विजय गहलोत को 4,618 मतों के अंतर से हराया.
भाजपा की चैतन्य कश्यप ने कांग्रेस के पारस सकलेचा को 60,708 वोटों के अंतर से हराकर अपनी रतलाम सीट बरकरार रखी. कश्यप लगातार तीसरी बार जीते.
मध्य प्रदेश के कालापीपल से बीजेपी उम्मीदवार घनश्याम चंद्रवंशी ने मौजूदा कांग्रेस विधायक कुणाल चौधरी को 11,765 वोटों से हराया.
मध्य प्रदेश के कालापीपल से बीजेपी उम्मीदवार घनश्याम चंद्रवंशी ने मौजूदा कांग्रेस विधायक कुणाल चौधरी को 11,765 वोटों से हराया.
मुख्यमंत्री चौहान, कांग्रेस के कमल नाथ, केंद्रीय मंत्री तोमर आगे, केंद्रीय मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते मंडला में पीछे
भोपाल: विधानसभा चुनाव की मतगणना के शुरुआती दौर के रुझानों के मुताबिक, सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी पूरी तरह आगे है. मध्य प्रदेश में आसानी से सत्ता बरकरार रखने के लिए तैयार केंद्रीय मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते मंडला जिले के निवास में पीछे चल रहे हैं. 14वें दौर की गिनती के बाद वह कांग्रेस के चैनसिंह बरकड़े से 7,581 वोटों से पीछे थे. बुधनी में 12वें राउंड के बाद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान अपने कांग्रेस प्रतिद्वंद्वी विक्रम मस्तल से 71,665 वोटों के अंतर से आगे चल रहे हैं, जो एक टेलीविजन श्रृंखला में हनुमान की भूमिका के लिए प्रसिद्ध अभिनेता हैं.
दिमनी में 11वें राउंड की गिनती के बाद केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर बसपा प्रत्याशी बलवीर सिंह दंडोतिया से 1195 वोटों से आगे चल रहे हैं.
दसवें दौर की गिनती के बाद केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद सिंह पटेल नरसिंहपुर में अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी कांग्रेस प्रतिद्वंद्वी लाखन सिंह पटेल से 15,684 मतों के अंतर से आगे हैं.
छिंदवाड़ा में मध्य प्रदेश कांग्रेस प्रमुख कमल नाथ भाजपा उम्मीदवार विवेक बंटी साहू से 20,274 वोटों से आगे चल रहे हैं, जहां 13वें दौर की गिनती चल रही है.
आठवें राउंड के बाद भाजपा महासचिव कैलाश विजयवर्गीय इंदौर-1 सीट से अपने कांग्रेस प्रतिद्वंद्वी संजय शुक्ला से 28,271 वोटों से आगे चल रहे हैं.
सिंगरौली में सातवें राउंड की गिनती के बाद आम आदमी पार्टी की एमपी प्रमुख रानी अग्रवाल चौथे स्थान पर हैं.
सिंगरौली के मेयर अग्रवाल को 11 राउंड की गिनती के बाद 5,484 वोट मिले हैं.
बीजेपी के रामनिवास शाह कांग्रेस की रेनू शाह से 16463 वोटों से आगे हैं.
मैं अपनी बहनों को प्रणाम करता हूं: शिवराज चौहान
MP शिवराज चौहान ने कहा, "मोदी जी देश की जनता के मन में बसते है मैं मोदी जी को प्रणाम करता हूं जो ये जीत हासिल हुई है. मैं अपनी बहनों को प्रणाम करता हूं. मैं कहता था कि बीजेपी को अद्दभुद जीत हासिल होगी. मेरी बहना कहती थी की भाईया अपन जीतेंगे और आशीर्वाद देती थी. अभी मिल रहे है 1250 अब तारीख आ रही है. एक-एक बात पूरी होगी. अब लाडली बहना लखपति बनेगी .तुम्हारी जिंदगी बदलना हमारा लक्ष्य है. आपका प्यार अनमोल है. ये जीत मोदी जी को समर्पित करता हूं. ये जीत उनके आशीर्वाद से प्राप्त की है.
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने पार्टी की महिला कार्यकर्ताओं का आशीर्वाद मांगा क्योंकि पार्टी राज्य में भारी जीत की ओर बढ़ रही है.
#WATCH | | Bhopal: Madhya Pradesh CM Shivraj Singh Chouhan seeks blessings of party's women workers as the party heads towards a massive victory in the state. pic.twitter.com/Qhv1a4Bm9T
— ANI (@ANI) December 3, 2023
एमपी के सीएम शिवराज सिंह चौहान के समर्थकों और पार्टी कार्यकर्ताओं ने भोपाल में भाई-बहन के रिश्ते पर हिंदी फिल्म गाना 'फूलों का तारों का' गाना गाया.
#WATCH | MP CM Shivraj Singh Chouhan's supporters & party workers sing Hindi film song 'Phoolon ka taaron ka...' on brother-sister relationship, in Bhopal pic.twitter.com/n5VFpo0xOT
— ANI (@ANI) December 3, 2023
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और केंद्रीय मंत्री और भाजपा नेता अश्विनी वैष्णव ने मिठाइयों का आदान-प्रदान किया.
#WATCH | Madhya Pradesh CM Shivraj Singh Chouhan and Union Minister and BJP leader Ashwini Vaishnaw exchange sweets as the party leads in #MadhyaPradeshElection2023 pic.twitter.com/H2zbIatcn5
— ANI (@ANI) December 3, 2023
Madhya Pradesh 2023 Chunav Result: मध्यप्रदेश चुनाव 2023 में पार्टी की बढ़त पर केंद्रीय मंत्री और भाजपा नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया और पार्टी नेता जश्न मना रहे हैं
#WATCH | Union minister & BJP leader Jyotiraditya Scindia and party leaders celebrate as the party leads in #MadhyaPradeshElection2023 pic.twitter.com/iDfxkNawph
— ANI (@ANI) December 3, 2023
राऊ से कांग्रेस उम्मीदवार जीतू पटवारी 11वें राउंड की गिनती के बाद 13,617 वोटों से पीछे चल रहे हैं, उन्हें अब तक कुल 56,863 वोट मिले हैं.
आईईएफ मंत्री और बुधनी से भाजपा उम्मीदवार, शिवराज सिंह चौहान का कहना है, "भाजपा को भारी जनादेश मिलने जा रहा है. पीएम मोदी मध्य प्रदेश में लोगों के मन में हैं... यह पीएम मोदी के नेतृत्व की जीत है. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की योजना का नतीजा... नतीजे एक दिन के लिए नहीं आते, लगातार बेहतर काम करने के बाद आते हैं...
#WATCH | Bhopal, Madhya Pradesh: Chief Minister and BJP candidate from Budhni, Shivraj Singh Chouhan says, "BJP is going to get a huge mandate. PM Modi is in the minds of the people in Madhya Pradesh... It is the victory of PM Modi's leadership. It is the result of Union Home… pic.twitter.com/sMhSt8UveW
— ANI (@ANI) December 3, 2023
मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव की मतगणना के 12:30 बजे तक के रुझानों के अनुसार भाजपा 161, कांग्रेस 66 , बसपा दो और भारत आदिवासी पार्टी एक सीट पर आगे है.
एमपी में बीजेपी की बड़ी बढ़त पर सीएम शिवराज सिंह चौहान के बेटे कार्तिकेय चौहान का कहना है, ''इस जीत का श्रेय पीएम मोदी, पार्टी नेतृत्व और राज्य की लाडली बहनों को जाता है।''
#WATCH | On BJP's big lead in MP, CM Shivraj Singh Chouhan's son, Kartikey Chouhan says, "The credit for this win goes to PM Modi, the party leadership and Ladli Behens of the state." pic.twitter.com/AwIKpYhyTX
— ANI (@ANI) December 3, 2023
एमपी विधानसभा चुनाव परिणाम 2023 पर बीजेपी नेता पी मुरलीधर राव का कहना है, "...शिवराज सिंह जी ने पीएम मोदी के दिशा-निर्देशों के तहत काम किया...बीजेपी 2024 के चुनाव के लिए मजबूत स्थिति में है"
Madhya Pradesh 2023 Chunav Result: राज्य के गृह मंत्री और दतिया से भाजपा उम्मीदवार नरोत्तम मिश्रा तीसरे राउंड की गिनती के बाद 2950 वोटों से पीछे चल रहे हैं, उन्हें अब तक कुल 18955 वोट मिले हैं.
#MadhyaPradeshElection2023 | State' Home Minister and BJP's candidate from Datia, Narottam Mishra trailing by a margin of 2950 votes after the third round of counting, garnering a total of 18955 votes so far.
(File photo) pic.twitter.com/EEre3gPraU
— ANI (@ANI) December 3, 2023
Madhya Pradesh 2023 Chunav Result: केंद्रीय मंत्री और बीजेपी प्रत्याशी नरेंद्र सिंह तोमर कहते हैं, ''बीजेपी ने पूरी ताकत से चुनाव लड़ा और उसी का नतीजा है कि हमें जनता का ये आशीर्वाद मिला है. मैं सभी कार्यकर्ताओं को बधाई और धन्यवाद देता हूं. ये पार्टी कार्यकर्ताओं की जीत है, पीएम'' मोदी की लोकप्रियता, राज्य और केंद्र सरकार की कल्याणकारी योजनाएं...मैं भाजपा का एक साधारण कार्यकर्ता हूं...'
#WATCH | Madhya Pradesh: Union Minister and BJP candidate Narendra Singh Tomar says, "BJP contested the elections with full strength and as a result, we've received this blessing from the people. I congratulate and thank all the workers. It is the victory of party workers, PM… pic.twitter.com/wCmI6TWc5a
— ANI (@ANI) December 3, 2023
सीएम हाउस के एक कर्मचारी, राधा भाई भावुक हो गईं जब उन्होंने सीएम शिवराज सिंह चौहान को फूल दिया और उन्हें बधाई दी.
#WATCH | Madhya Pradesh | A staffer at CM House, Radha Bhai gets emotional as she gives a flower to CM Shivraj Singh Chouhan and congratulates him.
CM Chouna is leading in his constituency Budhni and the party is leading on 161 seats in the state. pic.twitter.com/HmyvylpUFh
— ANI (@ANI) December 3, 2023
नौवें दौर की गिनती के बाद प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष और छिंदवाड़ा से उम्मीदवार कमलनाथ 15,623 वोटों से आगे चल रहे हैं, उन्हें अब तक कुल 57895 वोट मिले हैं
Madhya Pradesh 2023 Chunav Result: निवर्तमान मुख्यमंत्री और बुधनी से भाजपा उम्मीदवार, शिवराज सिंह चौहान आठवें दौर की गिनती के बाद 50,996 वोटों के अंतर से आगे चल रहे हैं, उन्हें अब तक कुल 70453 वोट मिले हैं.
एमपी चुनाव नतीजों पर भोपाल में केंद्रीय मंत्री और बीजेपी नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया का कहना है, "कांग्रेस लड्डू बना रही थी और बधाई के पोस्टर लगाए गए थे. जबकि हम चुपचाप अपना काम कर रहे थे...लाडली बहना योजना एक गेम-चेंजर है और इसका पूरा श्रेय शिवराज सिंह चौहान को जाता है,"
#WATCH | On MP election results, Union minister & BJP leader Jyotiraditya Scindia in Bhopal says "Congress was preparing Ladoos and congratulatory posters were put up. While we were doing our work quietly...Ladli Behna scheme is a game-changer and the full credit for it goes to… pic.twitter.com/5m8Sx55DRe
— ANI (@ANI) December 3, 2023
Madhya Pradesh 2023 Chunav Result: केंद्रीय मंत्री और बीजेपी नेता अश्विनी वैष्णव कहते हैं, "पूरा देश पीएम मोदी की गारंटी पर विश्वास करता है और देश को विकसित बनाने के लिए पीएम मोदी के संकल्प में शामिल होना और समर्थन करना चाहता है और आज के नतीजे यह स्पष्ट रूप से दिखाते हैं. दिग्विजय सिंह और कमल नाथ अब इतिहास हैं, आपको ऐसा करना चाहिए।" उन्हें भूल जाओ और विकास के पथ पर आगे बढ़ो..."
#WATCH | Madhya Pradesh: Union Minister and BJP leader Ashwini Vaishnaw says, "The entire country believes in PM Modi's guarantee and wants to join and support PM Modi's resolve to make the country developed and today's results clearly show this. Digvijaya Singh and Kamal Nath… pic.twitter.com/vu4TIfTeNy
— ANI (@ANI) December 3, 2023
छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश और राजस्थान में बीजेपी की बढ़त पर यूपी के डिप्टी सीएम और पार्टी नेता केशव प्रसाद मौर्य का कहना है, 'जब कांग्रेस पार्टी हारती है तो वह ईवीएम को दोष देती है और जब जीतती है तो कहती है कि बीजेपी की नीतियां खराब थीं...यह बीजेपी की 'है' विजय यात्रा'। यह पीएम मोदी के नेतृत्व, बीजेपी की विचारधारा और नीतियों की जीत है."
#WATCH | As BJP leads in Chhattisgarh, Madhya Pradesh & Rajasthan, UP Deputy CM & party leader Keshav Prasad Maurya says, "When Congress party loses, it blames EVM and when it wins, it says that BJP's policies were bad...This is BJP's 'vijay yatra'. This is the victory of PM… pic.twitter.com/vKCCGmMUXC
— ANI (@ANI) December 3, 2023
Madhya Pradesh 2023 Chunav Result: मध्य प्रदेश में रुझाने के मुताबिक बीजेपी को बहुमत मिलती दिख रही है. भाजपा 161, कांग्रेस 66 और अन्य तीन सीटों पर आगे है.
केंद्रीय मंत्री और बीजेपी नेता अश्विनी वैष्णव कहते हैं, ''यह मध्य प्रदेश में बीजेपी की बड़ी जीत है. बीजेपी सरकार ने काम किया है, लोगों को डबल इंजन सरकार, पीएम मोदी के नेतृत्व और सीएम शिवराज के प्रदर्शन पर भरोसा है.'
#WATCH | Madhya Pradesh: Union Minister and BJP leader Ashwini Vaishnaw says, "This is a great victory for BJP in Madhya Pradesh. BJP government has done work, people have faith in the double-engine government, the leadership of PM Modi and the performance of CM Shivraj Singh… https://t.co/QKDZv58dRG pic.twitter.com/ki3X3VbgFQ
— ANI (@ANI) December 3, 2023
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, पार्टी नेता नरेंद्र सिंह तोमर और ज्योतिरादित्य सिंधिया के साथ भोपाल में वोटों की गिनती जारी रहने के दौरान चुनाव परिणामों का अवलोकन करते हुए
#WATCH | Madhya Pradesh CM Shivraj Singh Chouhan along with party leaders Narendra Singh Tomar and Jyotiraditya Scindia observes election results as the counting of votes continues, in Bhopal
As per ECI, the BJP is leading on 153 seats in MP. pic.twitter.com/frlpg9rpdv
— ANI (@ANI) December 3, 2023
Madhya Pradesh 2023 Chunav Result: मध्य प्रदेश में बीजेपी 161, कांग्रेस 66 और अन्य 3 सीटों पर आगे हैं.
जैसा कि चुनाव आयोग के आधिकारिक रुझानों के अनुसार राज्य में बीजेपी आधे के आंकड़े को पार कर गई है और 133 सीटों पर आगे चल रही है, मध्य प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष वीडी शर्मा कहते हैं, "हमने कहा था 'मध्य प्रदेश के मन में मोदी और मोदी के मन में मध्य प्रदेश,...मुझे गर्व है कि भाजपा के बूथ स्तर के कार्यकर्ताओं के काम से हम हर बूथ पर 51% मतदान का संकल्प पूरा कर रहे हैं. मुझे भाजपा कार्यकर्ताओं पर गर्व है, लोगों ने पीएम मोदी को आशीर्वाद दिया है...''
#WATCH | #MadhyaPradeshElections2023 | As BJP crosses the halfway mark and leads on 133 seats in the state as per official EC trends, Madhya Pradesh BJP president VD Sharma says, "We had said 'Madhya Pradesh ke mann mein Modi aur Modi ke mann mein Madhya Pradesh' - people blessed… pic.twitter.com/EWl9zYkijP
— ANI (@ANI) December 3, 2023
Madhya Pradesh 2023 Chunav Result: मध्य प्रदेश में बीजेपी को 49 फीसद वोट पड़े हैं वहीं कांग्रेस को 40 फीसद वोट डाले गए हैं.
राज्य के गृह मंत्री और दतिया से बीजेपी उम्मीदवार नरोत्तम मिश्रा का कहना है, "बीजेपी 125-150 बीजेपी जीतेगी. बीजेपी न केवल मध्य प्रदेश में बल्कि राजस्थान और छत्तीसगढ़ में भी सरकार बनाएगी..."
#WATCH | #MadhyaPradeshElections2023 | State Home Minister and BJP candidate from Datia, Narottam Mishra says, "BJP will win 125-150 seats. Not only in Madhya Pradesh but the BJP will also form government in Rajasthan and Chhattisgarh..." pic.twitter.com/wzmOtoxTYc
— ANI (@ANI) December 3, 2023
केंद्रीय मंत्री और पार्टी नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया कहते हैं, "हम जानते थे कि जहां तक मध्य प्रदेश का सवाल है, हमारी डबल इंजन सरकार की लोक कल्याण योजनाओं को देखते हुए - लोगों का आशीर्वाद हमारे साथ रहेगा... मैं हूं।" विश्वास है कि उनका आशीर्वाद भाजपा के साथ रहेगा और हम पूर्ण बहुमत के साथ सरकार बनाएंगे.''
#WATCH | Bhopal | As BJP leads in #MadhyaPradeshElection2023, Union Minister & party leader Jyotiraditya Scindia says, "We knew that as far as Madhya Pradesh is concerned, given the public welfare schemes of our double engine government - people's blessings will be with us... I… pic.twitter.com/8fBf9hoNVh
— ANI (@ANI) December 3, 2023
मध्य प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमल नाथ और पार्टी के अन्य नेता भोपाल में राज्य पार्टी कार्यालय में इकट्ठे हुए हैं.
#WATCH | Madhya Pradesh Congress president Kamal Nath and other leaders of the party gather at the state party office in Bhopal.
As per the latest official EC trends, BJP is leading on 37 seats and the Congress on 7 seats in the state. pic.twitter.com/MNGpStJQcN
— ANI (@ANI) December 3, 2023
Madhya Pradesh 2023 Chunav Result: रुझानों के मुताबिक मध्य प्रदेश में बीजेपी को बहुमत मिलता दिख रहा है. भाजपा 132 सीटों से आगे चल रही है. वही कांग्रेस 88 सीटों से आगे है.य
Madhya Pradesh 2023 Chunav Result: कांग्रेस की राज्य इकाई के प्रमुख कमल नाथ ने भाजपा के विवेक बंटी साहू से आगे चल रहे हैं.
Madhya Pradesh 2023 Chunav Result: रुझानो में एमपी में बीजेपी को बहुमत मिलती दिख रही है. बीजेपी 118, कांग्रेस 106 और अन्य 1 सीट से आगे चल रही है.
Madhya Pradesh 2023 Chunav Result: मध्य प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमल नाथ कहते हैं, ''मैंने रुझान नहीं देखे हैं, मुझे मध्य प्रदेश के मतदाताओं पर भरोसा है कि वे अपना भविष्य सुरक्षित रखेंगे...सीटों की संख्या मत गिनिए.''
#WATCH | Counting of votes | Bhopal: At the Pradesh Congress office, Madhya Pradesh Congress president Kamal Nath says, "I have not seen the trends, I trust the voters of Madhya Pradesh that they will keep their own future secure...Don't count the number of seats. We will… pic.twitter.com/lyFjrnX6St
— ANI (@ANI) December 3, 2023
कांग्रेस के सीनियर नेता दिग्विजय सिंह कहते हैं, "...मैंने पहले भी कहा था और आज भी कहता हूं - 130 प्लस. हमें 130 सीटें मिल रही हैं, बाकी देखा जाना है,"
#WATCH | Counting of votes | Bhopal, Madhya Pradesh: Senior Congress leader Digvijaya Singh says, "...I had said this earlier and I say it today as well - 130 plus. We are getting 130 seats, rest is to be seen."
On incumbent CM Shivraj Singh Chouhan, he says, "Not only is his… pic.twitter.com/y1NhF5f36R
— ANI (@ANI) December 3, 2023
Madhya Pradesh 2023 Chunav Result: मध्यप्रदेश में बीजेपी 40 और कांग्रेस 35 सीटों से आगे चल रही है.
Madhya Pradesh 2023 Chunav Result: मध्यप्रदेश में बीजेपी 10 और कांग्रेस 8 सीटों पर आगे चल रही है
Indore Election Result 2023: राज्य विधानसभा चुनाव की मतगणना से पहले इंदौर में स्ट्रॉन्ग रूम का ताला मतगणना अधिकारियों की मौजूदगी में खोला गया.
#WATCH | Madhya Pradesh | Strong room in Indore unlocked in the presence of counting officials ahead of the counting of votes for the state assembly elections.
The counting will begin at 8 am today. pic.twitter.com/VDczSvqTrF
— ANI (@ANI) December 3, 2023
Bhopal Chunav Result 2023: भोपाल में राज्य पार्टी कार्यालय के बाहर कांग्रेस उम्मीदवारों के लिए बधाई बैनर लगाए गए.
#WATCH | Madhya Pradesh | Congratulatory banners for the Congress candidates put up outside the state party office in Bhopal.
Counting of votes for the state assembly elections will begin at 8 am today. pic.twitter.com/XYaoe4NNGj
— ANI (@ANI) December 3, 2023
कांग्रेस का जो भी विधायक जीतेगा उसको तुरंत भोपाल बुलाया जाएगा. पार्टी का एक सीनियर नेता उनके संपर्क में रहेगा, जब तक वह भोपाल नहीं पहुंच जाता.
Madhya Pradesh 2023 Chunav Result: वोटों की गिनती पर कांग्रेस नेता जीतू पटवारी का कहना है, ''...बीजेपी ने लोकतंत्र की मर्यादा को तार-तार करके जिस तरह का 'तांडव' मचाया, विधायकों की मंडी बनाई, वो देश ने देखा है.'' इन सभी परिस्थितियों का सामना लोगों को करना पड़ा...
#WATCH | Indore, Madhya Pradesh: On the counting of votes, Congress leader Jitu Patwari says, "...The kind of 'Tandav' the BJP had created by tearing apart the dignity of democracy, created a market of MLAs the country has seen. After all these circumstances, people have suffered… pic.twitter.com/B2FH8A8y9r
— ANI (@ANI) December 3, 2023
एमपी मेडिकल एजुकेशन मिनिस्टर विश्वास सारंग का कहना है, "...हम भारी बहुमत से जीतेंगे। बीजेपी को 150 से ज्यादा सीटें मिलेंगी और सरकार बनेगी..."
\#WATCH | Madhya Pradesh Elections 2023 | MP Medical Education Min Vishwas Sarang says, "...We will win with a great majority. BJP will get more than 150 seats & form government..." pic.twitter.com/RaVEEToUXD
— ANI (@ANI) December 3, 2023
भोपाल में मतगणना केंद्र पर तैयारियां चल रही हैं क्योंकि कुछ ही देर में वोटों की गिनती शुरू हो जाएगी.
#WATCH | Madhya Pradesh: Preparations underway at the counting centre in Bhopal as the counting of votes will begin shortly. pic.twitter.com/Qn5gCsGbiV
— ANI (@ANI) December 3, 2023
Thank you
By clicking “Accept All Cookies”, you agree to the storing of cookies on your device to enhance site navigation, analyze site usage, and assist in our marketing efforts.