Delhi Weather Update: मौसम विभाग की तरफ से घना कोहरा छाए रहने की चेतावनी दी गई है. मौसम विभाग के मुताबिक, दिल्ली और इसके आस-पास के इलाकों में अगले तीन दिनों तक तेज बारिश होने की उम्मीद है.
Trending Photos
Delhi Weather Update: देश की राजधानी दिल्ली समते आस-पास के इलाकों में झमाझम बारिश हो रही है. इसके साथ ही दिल्ली-एनसीआर का मौसम बदल गया है. इसके साथ ही मौसम विभाग ने दिल्ली-एनसीआर के मुख्तलिफ हिस्सों में अगले 48 घंटे के दौरान तेज हवाओं और गरज-चमक के साथ झमाझम बारिश की चेतावनी जारी की है.
मौसम विभाग ने क्या कहा?
मौसम विभाग का कहना है, "एक पश्चिमी विक्षोभ पूरे उत्तर भारत के मैदानी इलाकों पर सक्रिय है. इससे Delhi-NCR के मुख्तलिफ हिस्सों में तेज हवाओं और गरज-चमक के साथ झमाझम बारिश होने की उम्मीद है."
#WATCH राष्ट्रीय राजधानी के कुछ हिस्सों में बारिश हुई। वीडियो INA इलाके से है। pic.twitter.com/Hd90EVWMT8
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 31, 2024
इन इलाकों में हो सकती तेज बारिश
इसके साथ ही मौसम विभाग की तरफ से घना कोहरा छाए रहने की चेतावनी दी गई है. मौसम विभाग के मुताबिक, दिल्ली और इसके आस-पास के इलाकों में अगले तीन दिनों तक तेज बारिश होने की उम्मीद है. वहीं, तापमान की बात की जाए, तो दिल्ली में अगले तीन दिनों तक अधिकतम तापमान 20 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 8 डिग्री सेल्सियस के आपपास रहने की उम्मीद है.
दिल्ली-एनसीआर में छाया घना कोहरा
दिल्ली-एनसीआर के ज्यादातर हिस्सों में आज यानी 31 जनवरी को ज्यादातर स्थानों पर घना कोहरा छाया रहा. इससे देश की राजधानी में इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर उड़ानें प्रभावित हुई हैं. कई फ्लाइटें डायवर्ट की गई है, जबकि कई उड़ानों में देरी हुई. न्यूज एजेंसी पीटीआई भाषा की रिपोर्ट के मुताबिक, 30 जनवरी की रात साढ़े नौ बजे से बुधवार सुबह 7 बजे के बीच कुल 5 उड़ानों को डायवर्ट किया गया था.