Lok Sabha Elections 2024: दिग्विजय सिंह का BJP पर हमला, कहा, " यह देश का संविधान खत्म करना चाहता है"
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam2254771

Lok Sabha Elections 2024: दिग्विजय सिंह का BJP पर हमला, कहा, " यह देश का संविधान खत्म करना चाहता है"

Maharajganj Lok Sabha Elections 2024:  मध्यप्रदेश के पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह ने रविवार को वीरेंद्र चौधरी के सपोर्ट में नौतनवा विधानसभा क्षेत्र ( Nautanwa ) के अड्डा बाजार में एक जनसभा को खिताब किया. इस दौरान दिग्विजय सिंह ने बीजेपी पर लोकतंत्र को खत्म करने की साजिश का इल्जाम लगाया. 

Lok Sabha Elections 2024: दिग्विजय सिंह का BJP पर हमला, कहा, " यह देश का संविधान खत्म करना चाहता है"

Uttar Pradesh Lok Sabha Elections 2024: लोकसभा चुनाव 2024 के आखिरी फेज में एक जून को महराजगंज सीट पर वोटिंग होगी. इस सीट को जीतने के लिए सभी सियासी पार्टियों के नेता चुनावी रण जोर शोर से प्रचार कर रहे हैं. कांग्रेस ने महराजगंज सीट से वीरेंद्र चौधरी पर दांव लगाया है.

मध्यप्रदेश के पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह ( Digvijay Singh ) ने रविवार को वीरेंद्र चौधरी के सपोर्ट में नौतनवा विधानसभा क्षेत्र ( Nautanwa ) के अड्डा बाजार में एक जनसभा को खिताब किया. इस दौरान दिग्विजय सिंह ने बीजेपी पर लोकतंत्र को खत्म करने की साजिश का इल्जाम लगाया. उन्होंने लोगों से कांग्रेस और "इंडिया" गठबंधन के पक्ष में वोट करने की अपील की.

उन्होंने कहा कि अपोजिशन के नेता एकजुट होकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी( Narendra Modi ) और गृह मंत्री अमित शाह ( Amit Shah ) की जोड़ी को हराने में लगे हुए हैं. ये देश का संविधान और लोकतंत्र खत्म करना चाहते हैं. इसके अलावा कांग्रेस के सीनियर नेता ने कहा कि आचार संहिता लागू होने के बाद से पीएम मोदी, अमित शाह और BJP के खिलाफ लोगों का गुस्सा फूटा है.

आज देश के अंदर बेरोजगारी बढ़ी है. लोगों की आमदनी नहीं बढ़ी, लेकिन खर्च बढ़ गया है. कांग्रेस के परिवारवाद पर पूर्व सीएम ने कहा कि मोदी परिवारवाद चलाते हैं. मोदी परिवार भ्रष्टाचार का अड्डा बन चुका है.

बताते चलें कि उत्तर प्रदेश में आखिरी यानी सातवें फेज में 1 जून 13 सीटों पर चुनाव होंगे. इस फेज में जिन सीटों पर वोट डाले जाएँगे, उनमें  गोरखपुर, महाराजगंज, देवरिया, कुशीनगर, घोसी, बांसगांव,  सलेमपुर, गाजीपुर, बलिया, चंदौली, मिर्जापुर,  रॉबर्ट्सगंज  और वाराणसी शामिल हैं.

लोकसभा चुनाव 2024 सात चरणों में हो रही है. चार चरणों की वोटिंग हो चुकी है. पांचवें चरण की वोटिंग 20 मई को होनी है,जबकि छठे चरण के लिए मतदान 25 मई को होगा. सातवें व आखिरी चरण की वोटिंग 1 जून को होगी. वहीं, 4 जून को आएंगे.    

 

Trending news