भाजपा नेता ने CM योगी की फोटो एडिट कर सोशल मीडिया पर डाली, पुलिस ने उठाया कदम
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam2003543

भाजपा नेता ने CM योगी की फोटो एडिट कर सोशल मीडिया पर डाली, पुलिस ने उठाया कदम

सोशल मीडिया पर लोग अक्सर कुछ ऐसी हरकतें करते हैं जिसकी वजह से वह मुसीबत में आ जाते हैं. ऐसा ही एक मामला उत्तर प्रदेश के बलिया से सामने आया है.

भाजपा नेता ने CM योगी की फोटो एडिट कर सोशल मीडिया पर डाली, पुलिस ने उठाया कदम

उत्तर प्रदेश के बलिया जिले में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की फोटो एडिट कर सोशल मीडिया पर पोस्ट करने के मामले में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के एक स्थानीय नेता के खिलाफ केस दर्ज किया गया है. पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी. बैरिया के थाना प्रभारी धर्म वीर सिंह ने बताया कि बैरिया कस्बे के रहने वाले धनंजय कुमार सिंह की शिकायत पर शनिवार को भाजपा के एक स्थानीय नेता दोकटी थाना क्षेत्र के कर्ण छपरा गांव निवासी मनोज कुमार सिंह के खिलाफ भारतीय दण्ड संहिता (IPC) और सूचना प्रौद्योगिकी (IT) संशोधन अधिनियम की धाराओं में केस दर्ज किया गया है.

शिकायत में क्या है?
उन्होंने बताया कि इस मामले में शिकायतकर्ता धनंजय कुमार सिंह ने शिकायत में कहा है कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्र द्वारा गुलदस्ता भेंट करने का एक फोटो समाचार माध्यमों में प्रकाशित हुआ था. आरोपी मनोज कुमार सिंह ने इस तस्वीर को एडिट कर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की फोटो की जगह मुख्य सचिव के साथ अपनी तस्वीर लगाकर इसे फेसबुक पर 22 नवंबर को पोस्ट किया था.

भाजपा नेता है मुल्जिम
उन्होंने बताया कि धनंजय कुमार सिंह ने यह प्रार्थना पत्र पुलिस अधीक्षक (एसपी) को दिया था जिस पर एसपी ने सात दिसंबर को मामला दर्ज कर जांच करने का आदेश दिया था. पुलिस मामले की तहकीकात कर रही है. आरोपी मनोज कुमार सिंह बैरिया विधानसभा क्षेत्र से निर्दलीय और कांग्रेस के टिकट पर पूर्व में चुनाव लड़ चुका है. वह खुद को भाजपा उत्तर प्रदेश कार्यकारिणी का सदस्य होने का दावा करता है.

इस तरह की खबरें पढ़ने के लिए zeesalaam.in पर जाएं.

Trending news