Pakistan में आतंकवाद के खिलाफ सेना सख्त; एक दिन में मार दिए 12 आतंकवदी
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam2513807

Pakistan में आतंकवाद के खिलाफ सेना सख्त; एक दिन में मार दिए 12 आतंकवदी

Pakista News: पाकिस्तान अपने यहां आतंकवादी विरोधी अभियान चला रहा है. इस अभियान के तहत बीते कई दिनों में कई आतंकवादी मारे गए हैं. बीते दिन पाकिस्तान में 12 आतंकवादी मारे गए हैं.

Pakistan में आतंकवाद के खिलाफ सेना सख्त; एक दिन में मार दिए 12 आतंकवदी

Pakista News: पाकिस्तान के सुरक्षा बलों ने खैबर पख्तूनख्वा और बलूचिस्तान प्रांत में दो अभियानों में 12 आतंकवादियों को ढेर कर दिया. सेना ने बुधवार को यह जानकारी दी. सेना ने बताया कि खैबर पख्तूनख्वा के मीरानशाह जिले में 12 और 13 नवंबर को पहला अभियान चलाया गया और उत्तरी वजीरिस्तान क्षेत्र में मुठभेड़ में आठ आतंकवादियों को मार गिराया गया. इस मुठभेड़ में छह आतंकवादी घायल भी हो गए.

पाक में मारे गए आतंकवादी
पाकिस्तानी सेना की मीडिया शाखा ‘इंटर-सर्विसेज पब्लिक रिलेशंस’ (आईएसपीआर) के अनुसार दूसरे अभियान में सुरक्षा बलों ने बलूचिस्तान के केच जिले के बलगाटर में एक कथित आतंकवादी ठिकाने को निशाना बनाया. सेना की कार्रवाई में बलगाट में चार आतंकवादी मारे गए जिनमें कुख्यात आतंकवादी सना उर्फ ​​बारू भी शामिल है. सेना ने कहा कि बारू केच में ‘मजीद ब्रिगेड’ के लिए आतंकवादियों की भर्ती करने वाला एक प्रमुख एजेंट था. वह खास तौर से ‘आत्मघाती हमलावरों’ की भर्ती में संलिप्त था. कानून प्रवर्तन एजेंसी की वांछित सूची में भी उसका नाम दर्ज है.

यह भी पढ़े: Pakistan News: सेना ने की आतंकवादियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई, 7 को मार गिराया 

पहले भी हुई घटना
इससे पहले मंगलवार को अगल-अलग ऑपरेशन में 7 दहशतगर्द मारे गए. जबकि तीन जख्मी हुए हैं. पाकिस्तान की सेना की मीडिया शाखा इंटर-सर्विसेज पब्लिक रिलेशंस (आईएसपीआर) ने कहा कि एक घटना उत्तरी वजीरिस्तान के कबायली जिले में हुई, जहां खुफिया जानकारी के आधार पर चलाए गए ऑपरेशन में एक "दहशतगर्द" मारा गया. वहीं, न्यूज एजेंसी सिन्हुआ ने आईएसपीआर के हवाले से बताया कि दूसरी घटना पड़ोसी दक्षिण वजीरिस्तान जिले में हुई, जहां सैनिकों ने पाकिस्तान-अफगानिस्तान सीमा के जरिए घुसपैठ की कोशिश कर रहे 'आतंकवादियों' को रोका.

पाकिस्तान और आतंकवाद
खबरों के मुताबिक पाकिस्तान में लंबे वक्त से आतंकवाद पनपता रहा है. लेकिन अब यह उसके लिए भी खतरा पैदा कर रहा है. बीते दिनों पाकिस्तान में अलग-अलग आतंकी हमलों में कुल 198 लोग मारे गए और 111 दूसरे घायल हो गए. अब पाकिस्तान आतंकवाद से निपटने के लिए हर मुम्किन कोशिश कर रहा है.

Trending news