Israel-Hamas Conflict: इसराइली हिंसा के विरोध में वेस्ट बैंक में हड़ताल, ताजा हमले में इतने लोगों की गई जान
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam2215171

Israel-Hamas Conflict: इसराइली हिंसा के विरोध में वेस्ट बैंक में हड़ताल, ताजा हमले में इतने लोगों की गई जान

Israel-Gaza Warउत्तरी वेस्ट बैंक शहर हेब्रोन में रविवार सुबह इसराइली सैनिकों ने दो फलस्तीनियों की गोली मारकर हत्या कर दी. फलस्तीनी हेल्थ मिनिस्टरी ने बताया कि उसे इसराइल के अफसरों ने ही मौत की खबर दी.

Israel-Hamas Conflict: इसराइली हिंसा के विरोध में वेस्ट बैंक में हड़ताल, ताजा हमले में इतने लोगों की गई जान

Israel-Hamas Conflict: तुल्कर्म और गाजा पट्टी के रिफ्यूजी कैंप्स में इसराइल द्वारा फलस्तीनियों की हत्या के विरोध में वेस्ट बैंक में रविवार को हड़ताल रहा. इस  हड़ताल का नेतृ्त्व फ़तह आंदोलन के अलावा कई समूहों ने भी किया. इस हड़ताल का असर पूरी शहर में दिखा. चश्मीदों के मुताबिक, रविवार सुबह रामल्लाह की सड़कों पर बहुत कम गाड़ियां दिखी और सभी दुकानें बंद रहीं.

इस बीच, उत्तरी वेस्ट बैंक शहर हेब्रोन में रविवार सुबह इसराइली सैनिकों ने दो फलस्तीनियों की गोली मारकर हत्या कर दी. फलस्तीनी हेल्थ मिनिस्टरी ने बताया कि उसे इसराइल के अफसरों ने ही मौत की खबर दी. इराइली सेना के अनुसार, फलस्तीनियों ने पहले एक चेकपॉइंट पर इसराइली सैनिकों पर हमला किया था, जवाबी कार्रवाई में दो फलस्तीनियों की मौत हो गई. 

7 अक्टूबर को गाजा पट्टी में इसराइल और हमास के बीच जगं शुरू होने के बाद से वेस्ट बैंक की हालात काफी खराब हो गई है. अकेले वेस्ट बैंक में ही 450 से ज्यादा फलस्तीनी मारे जा चुके हैं, उनमें से ज्यादातर की मौत इसराइली हमलों में हुई.

33 हजार से ज्यादा लोगों की मौत
उधर गाजा में पिछले छह महीनों में 33,000 से ज्यादा फलस्तीनी नागरिक मारे गए हैं और कई हजार से ज्यादा घायल हुए हैं. इसके अलावा लाखों लोगों को विस्थापित होना पड़ा. वहीं,  इसराइली सेना ने शनिवार शाम वेस्ट बैंक में एक बड़े ऑपरेशन को अंजाम दिया.वहीं,  तुल्कर्म में नूर शम्स रिफ्यूजी कैंप में लड़ाई में 9 इसराइली सिक्योरिटी फोर्स घायल हो गए.
 
वेस्ट बैंक में हेल्थ मिनिस्टरी ने ऑपरेशन में 14 लोगों के मारे जाने और कई लोगों के घायल होने की बात कही है, जिनमें 16 साल का एक बच्चा भी शामिल है. 

Trending news