Team India: भारत टीम को पहले टेस्ट मैच में तेज गेंदगबाज मोहम्मद शमी की बड़ी कमी खली है. जिसकी वजह से इस मैच मैच में भारत को साउथ अफ्रीका के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा. अब दूसरा मुकाबला 3 जनवरी से केपटाउन में खेला जाएगा.
Trending Photos
Team India: टीम इंडिया के पूर्व ऑलराउंडर व तेज गेंदबाज इरफान पठान ने भारतीय फास्ट बॉलरों को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि इस साल यानी 2024 में टीम इंडिया को अपने तेज गेंदबाजी आक्रमण की ‘बेंच स्ट्रेंथ’ पर ध्यान देना चाहिए. पठान ने कहा कि साउथ अफ्रीका के खिलाफ सेंचुरियन में खेल गए पहले टेस्ट मैच में इस डिपार्टमेंटकी कमजोरी सबके सामने आ गई.
भारत टीम को पहले टेस्ट मैच में तेज गेंदगबाज मोहम्मद शमी की बड़ी कमी खली है. जिसकी वजह से इस मैच मैच में भारत को साउथ अफ्रीका के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा. शमी की गैरमौजूदगी में टीम के मुख्य गेंदबाज को जसप्रीत बुमराह को शार्दुल ठाकुर और प्रसिद्ध कृष्णा से गेंदबाजी में सहयोग नहीं मिला था. कृष्णा पहले मैच में काफी महंगे रहे थे.
पठान ने स्टार स्पोर्ट्स से कहा,‘‘भारत को साल 2024 में तेज गेंदबाजों की अच्छी यूनिट तैयार करने की जरूरत है. साउथ अफ्रीका में पहले मैच में क्या हुआ हम सभी ने देखा. हमारे ‘बैकअप’ गेंदबाज तैयार नहीं थे. हमें शमी की बहुत कमी खली.’’
7 से 8 गेंजबाज हमेशा तैयार होने चाहिए; पठान
उन्होंने कहा,‘‘अल्लाह ना करे, अगर बुमराह के साथ कुछ हो जाता है, जैसा कि वह पहले भी चोटिल होते रहे हैं. ऐसे में अगर हमने तेज गेंदबाजों की बड़ी खेप तैयार नहीं की तो हमें उनके (बुमराह और शमी) जैसे अच्छे फास्ट बॉलर नहीं मिलेंगे. आपके पास उच्च लेवल पर खेलने के लिए कम से कम सात या आठ तेज गेंदबाज हमेशा तैयार होने चाहिए.’’
सुनील गावस्कर ने क्या कहा?
वहीं, पूर्व दिग्गज कप्तान सुनील गावस्कर ने कहा कि टीम इंडिया में यूथ और अनुभव का अच्छा मिश्रण होना चाहिए.उन्होंने कहा,‘‘हमारा ध्यान यूथ और अनुभव का अच्छा मिश्रण तैयार करने पर होना चाहिए, क्योंकि इससे हमेशा फायदा मिलता है. युवाओं के उमंग को कम करने के लिए आपको शांत दिमाग से भी काम करने की जरूरत है.’’