Haris Rauf: पाकिस्तान के तेज गेंदबाज हारिस रऊफ नवंबर 2024 के लिए आईसीसी "प्लेयर्स ऑफ द मंथ अवॉर्ड" के विजेता बने हैं. दाएं हाथ के तेज गेंदबाज हारिस ने यह पुरस्कार पाने के लिए जसप्रीत बुमराह और मार्को जानसेन जैसे गेंदबाजों को पीछे छोड़ते हुए यह अवार्ड जीता है.
Trending Photos
ICC Player of the Month Awards: पाकिस्तान क्रिकेट टीम की कमान जब से मोहम्मद रिजवान ने संभाली है तब से टीम की हालत तो बेहतर हुई है. कई खिलाड़ियों ने अपने खेल में भी सुधार किया है. पाकिस्तान के तेज गेंदबाज हारिस रऊफ ने पिछले कई मैचों में शानदार प्रदर्शन किया है, जिसका उन्हें अब बहुत बड़ा फायदा भी मिला है. वो नवंबर 2024 के लिए आईसीसी प्लेयर्स ऑफ द मंथ अवॉर्ड के विजेता चुने गए हैं. उसके साथ इस अवार्ड से इंग्लैंड की महिला ओपनर डैनी वायट-हॉज को भी नवाजा गया है.
दाएं हाथ के तेज गेंदबाज हारिस ने यह पुरस्कार पाने के लिए जसप्रीत बुमराह और मार्को जानसेन जैसे गेंदबाजों को पीछे छोड़ते हुए पाकिस्तान को लगातार दूसरा अवार्ड दिलाया. इससे पहले अक्टूबर महीने में पाकिस्तान के स्पिनर नोमान अली ने यह अवॉर्ड अपने नाम किया था.
ऑस्ट्रेलिया में रऊफ की शानदार वापसी
हारिस रऊफ ने नवंबर महीने में रिजवान की कप्तानी में छह वनडे और तीन टी20 मैच खेले, इन मुकाबलों में उन्होंने जबरदस्त गेंदबाजी की. ऑस्ट्रेलिया दौरे की शुरुआत उन्होंने मेलबर्न में तीन विकेट लेकर की. इसके बाद उन्होंने दूसरे मैच में 5 विकेट लेकर सीरीज को बराबरी में अहम भूमिका निभाई. जबकि, पर्थ में हुए निर्णायक व आखिरी मुकाबले में उन्होंने दो विकेट लिए और पूरे सीरीज में 10 विकेट लेकर पाकिस्तान को 2-1 से जीत दिलाई.
हारिस ने नवंबर ने लिए 18 विकेट
इतना ही नहीं टी20 सीरीज में भी उनका शानदार प्रदर्शन जारी रहा और जिम्बाब्वे के खिलाफ अपने शानदार प्रदर्शन को बरकरार रखा और वनडे में सीरीज में उन्होंने तीन विकेट लिए. इस तरह उन्होंने नवंबर में कुल 18 विकेट चटकाए.
यह भी पढ़ें:- BCCI के इस फैसले से पाकिस्तान की अकड़ पड़ी ठंडी, चैंपियंस ट्रॉफी के लिए हर हाल में आना होगा भारत!
डैनी वायट को मिला सम्मान
दूसरी तरफ, इंग्लैंड की डैनी वायट ने महिलाओं की कैटेगरी में शार्मिन अख्तर और नादिन डी क्लार्क को पीछे छोड़कर यह अवार्ड हासिल किया. डैनी ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ 3-0 की टी20 सीरीज में बेहतरीन प्रदर्शन किया.
उन्होंने बेनोनी स्टेडियम में 45 गेंदों में 78 रन बनाकर इंग्लैंड को 36 रनों से जीत दिलाई थी. इसके बाद सेंचुरियन में उन्होंने नाबाद अर्धशतक लगाकर अपनी टीम को नौ विकेट से जीत और सीरीज स्वीप करने में अहम भूमिका निभाई थी.