नई दिल्ली: दक्षिण कोरिया इन दिनों राजनीतिक उथल-पुथल से गुजर रहा है. बता दें कि वहां कि संसद ने राष्ट्रपति यून योल के खिलाफ महाभियोग चलाने के लिए वोटिंग की है. संसद में यून के खिलाफ 204 वोट पड़े. वहीं उनके समर्थन में मात्र 85 लोगों ने मतदान किया. संविधान के तहत प्रधान मंत्री हान डक सू को कार्यवाहक राष्ट्रपति बनाया गया है. वहीं बतौर राष्ट्रपति यून सुक योल की सारी शक्तियों को निलंबित कर दिया गया है.
देश में लगाया मार्शल लॉ
हाल ही में साउथ कोरिया के राष्ट्रपति यून योल ने 3 दिसंबर 2024 की रात देशभर में मार्शल लॉ लगाने का फैसला लिया था, हालांकि जनता के कड़े विरोध और विपक्ष की ओर से बनाए गए दबाव के कारण उन्होंने यह फैसला वापस ले लिया. राष्ट्रपति ने देश में कुल 6 घंटे तक मार्शल लॉ लगाया था.
महाभियोग को लेकर हुई वोटिंग
दक्षिण कोरिया संसद में महाभियोग प्रस्ताव पारित होने के लिए दो तिहाई बहुमत की जरूरत थी. इसमें 300 सांसदों में से 204 ने महाभियोग के पक्ष में वोट किया. 85 लोगों ने इसके खिलाफ वोट किया. वहीं 3 सांसदों ने वोटिंग में हिस्सा नहीं लिया और 8 मतों को रद्द कर दिया गया.
यात्रा पर लगाया प्रतिबंध
बता दें कि दक्षिण कोरिया में मार्शल ल़ॉ लगने के बाद विपक्ष की पार्टियों ने सत्तारूढ़ पाटी पीपुल्स पावर पार्टी को जमकर लताड़ा था. कुछ दिनों पहले ही खबर आई थी कि रक्षा मंत्री ने राष्ट्रपति यून सुक योल की यात्रा पर प्रतिबंध लगा दिया है. वहीं यून के मंत्री किम योंग ह्यून की ओर से उन्हें मार्शल लॉ लागू करने का सुझाव दिया गया था. किम योंग ह्यून को गिरफ्तार कर लिया गया है.
यह भी पढ़िएः Sonu Matka: मोटर मैकेनिक से गैंगस्टर तक... एनकाउंटर में मारा गया सोनू मटका कौन?
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.