China में कोरोना से 60 हजार लोगों की मौत, 90 फीसदी मरने वाले इस उम्र के, गुजर गया नई लहर का 'पीक'

चीन ने पिछले साल दिसंबर की शुरुआत से अब तक अस्पतालों में कोविड-19 से करीब 60,000 लोगों की मौत हो जाने की शनिवार को जानकारी दी. चीन का यह कदम विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) द्वारा की जा रही इन आलोचनाओं के बाद आया है कि चीन महामारी की गंभीर स्थिति से संबंधित खबरों को दबा रहा है. 

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Jan 15, 2023, 08:49 AM IST
  • सिर्फ अस्पतालों में मौत के आंकड़े जारी, घरों में मौत का कोई हिसाब नहीं
  • चीन सरकार ने दिसंबर की शुरुआत से नहीं जारी किए कोरोना के आंकड़े
China में कोरोना से 60 हजार लोगों की मौत, 90 फीसदी मरने वाले इस उम्र के, गुजर गया नई लहर का 'पीक'

नई दिल्ली: चीन ने पिछले साल दिसंबर की शुरुआत से अब तक अस्पतालों में कोविड-19 से करीब 60,000 लोगों की मौत हो जाने की शनिवार को जानकारी दी. चीन का यह कदम विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) द्वारा की जा रही इन आलोचनाओं के बाद आया है कि चीन महामारी की गंभीर स्थिति से संबंधित खबरों को दबा रहा है. ऐसी आशंका है कि यह संख्या वास्तविक मृतक संख्या से अब भी कम है, लेकिन चीन सरकार ने दावा किया है कि कोरोना वायरस की ताजा लहर का ‘‘चरम’’ बीत गया है. 

सिर्फ अस्पतालों में मौत के आंकड़े जारी, घरों में मौत का कोई हिसाब नहीं

आधिकारिक मीडिया में आई खबर के मुताबिक, राष्ट्रीय स्वास्थ्य आयोग ने शनिवार को कहा कि देश के अस्पतालों में आठ दिसंबर से 12 जनवरी तक कोविड-19 के कारण 59,938 लोगों की मौत हुई है. 

राष्ट्रीय स्वास्थ्य आयोग के वरिष्ठ अधिकारी जियाओ याहुई ने बताया कि सांस संबंधी दिक्कत के कारण 5,503 और कोविड-19 के साथ अन्य बीमारियों के चलते 54,435 लोगों की मौत हुई है. आयोग ने कहा कि ये मौत अस्पतालों में हुईं. इससे यह संभावना भी है कि घरों में भी लोगों की मौतें हुई होंगी. 

चीन सरकार ने दिसंबर की शुरुआत से नहीं जारी किए कोरोना के आंकड़े

चीन सरकार ने महामारी-रोधी कदमों को अचानक हटाने के बाद दिसंबर की शुरुआत में कोविड-19 के मामलों और इससे होने वाली मौतों का आंकड़ा देना बंद कर दिया था. डब्ल्यूएचओ ने चीन से इस बारे में अधिक जानकारी देने को कहा था. हांगकांग के समाचार पत्र ‘साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट’ की खबर के अनुसार, मरने वालों की औसत आयु 80.3 वर्ष है, और मृतकों में 90 प्रतिशत लोग 65 या उससे अधिक आयु के थे. चीन ने दैनिक आधार पर कोविड आंकड़े देना बंद कर दिया है. 

स्वास्थ्य विशेषज्ञों का दावा, चीन में हर दिन लाखों लोग हो रहे संक्रमित

चीन ने लगभग तीन साल के बाद आठ जनवरी को अंतरराष्ट्रीय यात्रियों के लिए अपनी सीमाओं को फिर से खोल दिया. स्वास्थ्य विशेषज्ञों ने यहां कहा कि देश में शायद सबसे तेज गति से वायरस फैला है और हर रोज लाखों लोग संक्रमित हो रहे हैं. बीबीसी ने शुक्रवार को एक खबर में बताया था कि ऐसा अनुमान है कि देश की 64 प्रतिशत आबादी वायरस से संक्रमित है. चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता वांग वेनबिन ने डब्ल्यूएचओ की आलोचना के जवाब में बृहस्पतिवार को कहा था कि चीन कोविड से संबंधित आंकड़ों को ‘‘समय पर, स्वतंत्र और पारदर्शी तरीके से कानून के अनुसार साझा कर रहा है.’’ 

(इनपुट- भाषा)

यह भी पढ़िए: रूस-यूक्रेन युद्ध के बीच ब्रिटेन के पीएम ऋषि सुनक ने किया चौंकाने वाला ऐलान

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

ट्रेंडिंग न्यूज़