दिल की धड़कनों के लिए घातक होता जा रहा है वायु प्रदूषण, स्टडी में हुआ ये बड़ा खुलासा

चीन के एक अध्ययन में ये दावा किया गया है कि अनियमित धड़कन के जोखिम को वायु प्रदूषण बढ़ा रहा है. चीन के शंघाई के फूडान विश्वविद्यालय के रेंजी चेन ने कहा, 'हमने पाया कि परिवेशी वायु प्रदूषण का गहन संपर्क एरिथेमिया के बढ़े जोखिम से जुड़ा है जिसके लक्षण नजर आते हैं.'

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : May 1, 2023, 08:02 PM IST
  • वायु प्रदूषण पर एक अध्ययन में बड़ा खुलासा
  • बढ़ा रहा है अनियमित धड़कन का जोखिम
दिल की धड़कनों के लिए घातक होता जा रहा है वायु प्रदूषण, स्टडी में हुआ ये बड़ा खुलासा

नई दिल्ली: लंबे समय तक वायु प्रदूषण के संपर्क में रहने से एरिथेमिया या अनियमित दिल की धड़कन का जोखिम बढ़ जाता है. चीन के 322 शहरों में हुए अध्ययन में यह बात सामने आई. शोधकर्ताओं ने कहा कि सामान्य रूप से दिल की धड़कन में असमानता की स्थिति ‘एट्रियल फाइब्रिलेश’ और ‘एट्रियल फ्लटर’ अनुमानत: दुनियाभर में 5.97 करोड़ लोगों को प्रभावित करती है.

गंभीर हृदय रोग का कारण बन सकता है वायु प्रदूषण
दिल की धड़कन में असमानता बढ़कर गंभीर हृदय रोग में बदल सकती है. उन्होंने कहा कि वायु प्रदूषण हृदय रोग के लिए एक परिवर्तनीय जोखिम कारक है, लेकिन इसे एरिथेमिया से जोड़ने वाले साक्ष्य असंगत रहे हैं. शोधकर्ताओं ने 322 चीनी शहरों में 2025 अस्पतालों के आंकड़ों का उपयोग करके वायु प्रदूषण के प्रति घंटे के संपर्क और एरिथेमिया के लक्षणों की अचानक शुरुआत का मूल्यांकन किया.

चीन के शंघाई के फूडान विश्वविद्यालय के रेंजी चेन ने कहा, 'हमने पाया कि परिवेशी वायु प्रदूषण का गहन संपर्क एरिथेमिया के बढ़े जोखिम से जुड़ा है जिसके लक्षण नजर आते हैं.'

फूडान विश्वविद्यालय के रेंजी चेन ने बताई ये बात
चेन ने कहा, 'जोखिम शुरुआती कुछ घंटों के दौरान प्रदूषण के संपर्क में आने पर नजर आया और 24 घंटे तक बना रह सकता है. छह प्रदूषकों और दिल की धड़कन में असमानता के चार उप प्रकारों के बीच जोखिम-प्रतिक्रिया संबंध सांद्रता की स्पष्ट सीमा के बिना लगभग रैखिक थे.'

इस अध्ययन में 1,90,115 रोगियों को शामिल किया गया, जिनमें ‘एट्रियल फाइब्रिलेशन, एट्रियल फ्लटर, समय से पहले धड़कन और सुप्रावेंट्रिकुलर टैचीकार्डिया’ सहित रोगसूचक दिल की धड़कन में अनियमितता की तीव्र शुरुआत थी. उन्होंने कहा कि छह प्रदूषकों में, नाइट्रोजन डाइऑक्साइड (एनओ2) का सभी चार प्रकार के एरिथेमिया के साथ सबसे मजबूत संबंध था और जितना अधिक जोखिम (प्रदूषकों से संपर्क) उतना ही ज्यादा खतरा.

अध्ययन के लेखकों ने कहा, 'हालांकि सटीक तंत्र अभी तक पूरी तरह से समझा नहीं गया है, वायु प्रदूषण और एरिथेमिया की शुरुआत के बीच संबंध जो हमने देखा वह जैविक रूप से संभाव्य है.'
(इनपुट- भाषा)

इसे भी पढ़ें- सीएम केजरीवाल को अदालत ने दी थोड़ी राहत! जानें क्या है बीजेपी-कांग्रेस के खिलाफ विवादित टिप्पणी का मामला

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

ट्रेंडिंग न्यूज़