General Knowledge Trending Quiz: अगर आप भी बिना किताबों के अपनी नॉलेज बढ़ाना चाहते हैं तो हमारे इस GK व ट्रेडिंग क्विज से अपनी जनरल नॉलेज (General Knowledge) बढ़ा सकते हैं. आप फोन पर अजब गजब सवाल जवाब पढ़कर आसानी से अपना जीके मजबूत कर सकते हैं. हम आपके लिए कुछ ऐसे ही सवाल लेकर आए हैं, जो तमाम तरह की बड़ी परीक्षाओं में आपकी सहायता कर सकते हैं. यह आम जीवन के लिए भी महत्वपूर्ण हो सकते हैं.
सवाल 1- एक केला कितनी रोटी के बराबर होता है?
जवाब 1- बता दें कि एक केला एक रोटी के बराबर होता है.
सवाल 2- बाथरूम में बाल्टी खाली क्यों नहीं रखनी चाहिए?
जवाब 2- बाथरूम में खाली बाल्टी का मतलब इससे वास्तु दोष पैदा हो सकता है. साथ ही घर में नेगेटिव एनर्जी का संचार हो सकता है. इसलिए पानी नहीं भरके रखना तो बाल्टी को उलटा करते रख दें.
सवाल 3- भारत की वो कौन सी नदी है, जो धरती के नीचे बहती है?
जवाब 3- बता दें कि सरस्वती नदी जमीन के नीचे बहती है.
सवाल 4- दुनिया का सबसे छोटा युद्ध कितने समय तक चला था?
जवाब4 - सिर्फ 38 मिनट तक चलने वाला ये युद्ध ब्रिटिश साम्राज्य और जांजीबार के पूर्वी अफ्रीकी द्वीप सल्तनत के बीच हुआ था.
सवाल 5- काला झंडा किसका प्रतीक माना जाता है?
जवाब 5- काले झंडे को विरोध का प्रतीक माना जाता है.
सवाल 6- सांप सबसे ज्यादा कहां काटते हैं?
जवाब 6- सांप के जो डसने के अधिकतर मामले सामने आए हैं, वह हाथ, पैर और टखनों के हैं.
सवाल 7- खाली पेट कौन सा फल खाने से इंसान मर सकता है?
जवाब 7- मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, खाली पेट अंगूर खाने से इंसान की मौत हो सकती है.
ये भी पढ़ें: GK Quiz: उस शहर का नाम बताएं, जहां मां-बाप लगाते हैं बेटियों की बोली?
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.