GK Quiz: झूठ बोलने पर शरीर का कौन सा अंग गर्म हो जाता है?

Trending Quiz: सामान्य ज्ञान अच्छा होगा तो अभ्यर्थी UPSC CSE, SSC, बैंक परीक्षा आदि जैसी प्रतियोगी परीक्षाओं में भी आश्वस्त हो सकते हैं. क्योंकि बड़ी से बड़ी परीक्षाओं में भी GK के सवाल पूछ लिए जाते हैं. तो आइए ऐसे में हम आपके लिए कुछ सवाल लेकर आए हैं, जिनके उत्तर जानकर आप अपनी नॉलेज बढ़ा सकते हैं और इन सवाल जवाबों को नोट करके भी रख सकते हैं.

Written by - Nitin Arora | Last Updated : Sep 30, 2024, 08:24 PM IST
  • बताएं पृथ्वी की बहन कौन है?
  • आखिर ऐसी कौन सी चीज है, जो ठंड में भी पिघलती है?
GK Quiz: झूठ बोलने पर शरीर का कौन सा अंग गर्म हो जाता है?

General knowledge Trending Quiz: जनरल नॉलेज (General Knowledge) हर किसी के लिए जरूरी है. स्कूलों में बच्चा को सब्जेक्ट होता है GK, लेकिन स्कूल से बाहर आने के बाद भी पढ़ते रहना बेहद जरूरी है. क्योंकि अगर आपकी GK अच्छी होगी तो आप भीड़ में भी खुद को अलग खड़ा पाएंगे. साथ ही सामान्य ज्ञान अच्छा होगा तो अभ्यर्थी UPSC CSE, SSC, बैंक परीक्षा आदि जैसी प्रतियोगी परीक्षाओं में भी आश्वस्त हो सकते हैं. क्योंकि बड़ी से बड़ी परीक्षाओं में भी GK के सवाल पूछ लिए जाते हैं. तो आइए ऐसे में हम आपके लिए कुछ सवाल लेकर आए हैं, जिनके उत्तर जानकर आप अपनी नॉलेज बढ़ा सकते हैं और इन सवाल जवाबों को नोट करके भी रख सकते हैं.

सवाल 1- यूरोप का भारत किस देश को कहा जाता है?
जवाब 1-  यूरोप का भारत- इटली को कहा जाता है. कृषि प्रधान होने के कारण इटली को ये टैग दिया गया है.

सवाल 2- बताएं आखिर ऐसी कौन सी चीज है, जो ठंड में भी पिघलती है?
जवाब 2- बता दें कि हम मोमबत्ती की बात कर रहे हैं, जो हमेशा पिघलती है, फिर चाहे कोई भी मौसम हो.

सवाल 3- महात्मा गांधी जी का जन्म भारत के किस राज्य में हुआ था?
जवाब 3- महात्मा गांधी का जन्म भारत के गुजरात राज्य में हुआ था.

सवाल 4- आखिर ऐसी कौन सी चीज है, जिसे लड़की पहनती भी है और खाती भी है?
जवाब 4- बता दें कि वो चीज लौंग है. लौंग जिसे पहना भी जाता है और दूसरा उसे खाया भी जाता है.

सवाल 5- बताएं आखिर वो कौन सा जीव है, जिसके ऊपर पेट्रोल डालने से वह मर जाता है?
जवाब 5-  बिच्छु वो ऐसा जीव है, जिसके ऊपर पेट्रोल डालने से वह मर जाता है.

सवाल 6- बताएं पृथ्वी की बहन कौन है?
जवाब 6- पृथ्वी की बहन शुक्र ग्रह को कहा जाता है.

सवाल 7- झूठ बोलने पर शरीर का कौन सा अंग गर्म हो जाता है?
जवाब 7- बता दें कि झूठ बोलने पर नाक गर्म हो जाती है.

Disclaimer-
'Zeeभारत' इस खबर में दी गई किसी भी तथ्य की पुष्टि नहीं करता है. हमारा मकसद ताजा व अलग जानकारी देकर आपके सामान्य ज्ञान को बढ़ाना है. यह जानकारियां विभिन्न वेबसाइट्स से जुटाई गईं हैं.

ये भी पढ़ें- GK Quiz: भारत की सबसे गहरी नदी कौन सी है?

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप. 

ट्रेंडिंग न्यूज़