Quiz: शरीर के कौन से दो अंग जीवन भर बढ़ते रहते हैं?

सामान्य ज्ञान (General Knowledge) का होना बहुत जरूरी है. बच्चें जब स्कूल जाते हैं तो उनके सिलेबस में भी GK होती है. यह बहुत दिलचस्प विषय भी है. वहीं, UPSC, राज्य PCS, बैंक पीओ/क्लर्क, SSC और अन्य परीक्षाओं के लिए भी जनरल नॉलेज का होना बहुत जरूरी है.

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Oct 6, 2023, 04:21 PM IST
  • नाक और कान जीवन भर बढ़ते रहते हैं
  • नीलकुरिंजी फूल 12 साल में एक बार खिलता है
Quiz: शरीर के कौन से दो अंग जीवन भर बढ़ते रहते हैं?

Interesting General knowledge Questions: सामान्य ज्ञान (General Knowledge) का होना बहुत जरूरी है. बच्चें जब स्कूल जाते हैं तो उनके सिलेबस में भी GK होती है. यह बहुत दिलचस्प विषय भी है. वहीं, UPSC, राज्य PCS, बैंक पीओ/क्लर्क, SSC और अन्य परीक्षाओं के लिए भी जनरल नॉलेज का होना बहुत जरूरी है. इन परीक्षाओं में पास होने के लिए हर किसी के पास GK विषयों की अच्छी समझ होनी चाहिए.

सवाल 1- शरीर की सबसे मजबूत Muscle कौनसी है?
जवाब 1- जबड़ा

सवाल 2- भारत के पहले उप प्रधानमंत्री कौन थे?
जवाब 2- वल्लभभाई पटेल

सवाल 3- रामायण के लेखक कौन थे?
जवाब 3- वाल्मिकी

सवाल 4- कौन सा फूल 12 साल में एक बार खिलता है?
जवाब 4- नीलकुरिंजी

सवाल 5- भारत के लगातार दो बार राष्ट्रपति बनने वाले शख्स कौन थे?
जवाब 5- राजेंद्र प्रसाद

सवाल 6-  एक वर्ष में कितने सप्ताह होते हैं?
जवाब 6- 52

सवाल 7- शरीर के कौन से दो अंग जीवन भर बढ़ते रहते हैं?
जवाब 7- नाक और कान

सवाल 8- खो खो की एक टीम में खिलाड़ियों की संख्या होती है?
जवाब 8- नाइन

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.  

 

ट्रेंडिंग न्यूज़