iPhone यूजर्स सावधान! Apple ने जारी की बड़ी चेतावनी, अपने फोन के साथ बिलकुल भी ना करें 'ऐसा'

Beware iPhone users! Apple गीले iPhone को चावल के बैग में न रखने की सलाह देता है, क्योंकि इससे और नुकसान हो सकता है. इसके बजाय, अगर फोन में ज्यादा पानी चला जाए तो निकालने के लिए डिवाइस को धीरे से टैप करें. फिर 30 मिनट के बाद चार्ज करें, लेकिन इससे पहले जहां हवा चल रही हो, उस जगह सूखे क्षेत्र में रख लें

Written by - Nitin Arora | Last Updated : Feb 20, 2024, 02:03 PM IST
iPhone यूजर्स सावधान! Apple ने जारी की बड़ी चेतावनी, अपने फोन के साथ बिलकुल भी ना करें 'ऐसा'

Beware iPhone users! सालों से स्मार्टफोन यूजर्स फोन में पानी जाने के बाद सबसे पहले अपनी डिवाइस को चावलों से भरे बैग में डाल देते हैं. हालांकि, Apple की एक हालिया जानकारी से पता चलता है कि यह घरेलू तकनीक iPhones को और अधिक नुकसान पहुंचा सकती है.

Apple की ओर से एक दस्तावेज में कहा गया, 'अपने iPhone को चावल के बैग में न रखें. ऐसा करने से चावल के छोटे कण आपके iPhone को नुकसान पहुंचा सकते हैं.'

iPhone भीग जाए तो क्या करें?
Apple सुझाव देता है कि अपने iPhone को सुखाने के लिए कनेक्टर को नीचे की ओर रखते हुए अपने हाथ से डिवाइस पर धीरे से टैप करें ताकि उसमें से पानी निकल जाए. इसके बाद, अपने फोन ऐसे सूखे स्थान पर रख दें, जहां हवा चल रही हो और 30 मिनट के बाद ही इसे  USB-C या लाइटनिंग कनेक्टर से चार्ज करना शुरू करें. कंपनी का सुझाव है कि iPhone को पूरी तरह सूखने में 24 घंटे तक का समय लग सकता है और उपयोगकर्ताओं को तब तक फोन में पानी होने का अलर्ट शो हो सकता है.

Apple ने कहा, 'आपको अपना iPhone तब चार्ज नहीं करना है, जब वह गीला हो. हालांकि, यदि आप अपने iPhone को केबल या एक्सेसरी से दोबारा कनेक्ट करते हैं, तो आपके पास इमरजेंसी में फोन चार्ज करना का भी विकल्प होता है.'

Apple उपयोगकर्ताओं को पानी निकालने के लिए हेयर ड्रायर या अन्य प्रकार की हवा का उपयोग न करने की भी चेतावनी देता है. कंपनी उपयोगकर्ताओं को कनेक्टर में किसी अन्य विदेशी वस्तु जैसे कॉटन स्वैब या पेपर टॉवल का उपयोग न करने की भी सलाह देती है.

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

ट्रेंडिंग न्यूज़