WPL 2024: एलिमिनेटर मुकाबले में मुंबई और बैंगलोर आमने-सामने, जानें दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग 11

WPL 2024 Eliminator: महिला प्रीमियर लीग में आज शुक्रवार 15 मार्च को मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में एलिमिनेटर मुकाबला खेला जाएगा. इस मैच में जीतने वाली टीम का सामना रविवार 17 मार्च को फाइनल में दिल्‍ली कैपिटल्‍स से होगा. 

Written by - Shruti Kumari | Last Updated : Mar 15, 2024, 03:39 PM IST
WPL 2024: एलिमिनेटर मुकाबले में मुंबई और बैंगलोर आमने-सामने, जानें दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग 11

नई दिल्लीः WPL 2024 Eliminator: महिला प्रीमियर लीग का एलिमिनेटर मुकाबला आज शुक्रवार 15 मार्च को दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच खेला जाएगा. मुकाबले की शुरुआत शाम 7:30 बजे से होगी. वहीं, टॉस मैच शुरू होने से ठीक आधे घंटे पहले यानी 7 बजे होगा. मुकाबले में हारने वाली टीम टूर्नामेंट से बाहर हो जाएगी. वहीं, जीतने वाली टीम का सामना फाइनल मुकाबले में 17 मार्च को दिल्‍ली कैपिटल्‍स से होगा. 

 दोनों टीमों का हेड टू हेड 
बात अगर दोनों टीमों के बीच हुए अभी तक के मुकाबलों की करें, तो दोनों टीमों के बीच अभी तक कुल चार मुकाबले खेले जा चुके हैं. इनमें मुंबई इंडियंस ने तीन मुकाबलों में जीत हासिल की है. वहीं, बैंगलोर को महज एक ही मैच में जीत मिल पाया है.   

घर पर बैठे फ्री में कैसे देखें लाइव मुकाबला
अगर आप इस मैच का लुत्फ घर बैठे उठाना चाहते हैं, तो इसका लाइव प्रसारण स्पोर्ट्स 18 नेटवर्क पर किया जाएगा. वहीं, अगर आप मैच मोबाइल पर देखना चाहते हैं, तो इसकी लाइव-स्ट्रीमिंग जियो सिनेमा एप पर किया जाएगा. यहां आपको मैच देखने के लिए किसी भी तरह के अतिरिक्त शुल्क की जरूरत नहीं होगी. 

मुंबई इंडियंस की संभावित प्लेइंग 11
हेले मैथ्यूज, यास्तिका भाटिया (विकेटकीपर), नेट साइवर-ब्रंट, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), अमेलिया केर, पूजा वस्त्रकार, एस सजना, अमनजोत कौर, हुमरिया काजी, शबनीम इस्माइल, सैका इशाक

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की संभावित प्लेइंग 11
स्मृति मंधाना (कप्तान), सोफी मोलिनेक्स, एलिसे पेरी, सोफी डिवाइन, ऋचा घोष (विकेटकीपर), जॉर्जिया वेयरहैम, एस मेघना, श्रेयंका पाटिल, आशा सोभना, श्रद्धा पोखरकर, रेणुका ठाकुर.

ट्रेंडिंग न्यूज़