IND vs AUS Probable Playing 11: रविवार (19 नवंबर) को ICC क्रिकेट विश्व कप 2023 का फाइनल खेला जाना है. भारत नरेंद्र मोदी स्टेडियम (अहमदाबाद) में पांच बार के चैंपियन ऑस्ट्रेलिया से भिड़ेगा. ऐसे में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा की नजर इतिहास की किताबों में नाम दर्ज करने पर होगी. ऐसा चौथी बार होगा जब भारत फाइनल में पहुंचा हो, जबकि ऑस्ट्रेलिया अपने छठे क्रिकेट विश्व कप खिताब पर नजर टिकाए हुए है.
अगर अहमदाबाद का विकेट स्पिनरों के लिए मददगार होता है, तो भारत आर अश्विन को खिला सकता है. उधर ऑस्ट्रेलिया के पास क्योंकि टॉप पर दो बाएं हाथ के खिलाड़ी भी हैं. उस स्थिति में, अश्विन संभवतः भारत के प्लेइंग 11 में मोहम्मद सिराज की जगह लेंगे.
वहीं, अगर अहमदाबाद का विकेट धीमे गेंदबाजों के अनुकूल नहीं होने की उम्मीद है तो मार्कस स्टोइनिस या कैमरून ग्रीन को ऑस्ट्रेलिया प्लेइंग 11 में जगह मिल सकती है.
India vs Australia playing 11
भारत की संभावित प्लेइंग 11: रोहित शर्मा, शुबमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, सूर्यकुमार यादव, रवींद्र जड़ेजा, मोहम्मद शमी, जसप्रित बुमरा, मोहम्मद सिराज, कुलदीप यादव.
ऑस्ट्रेलिया की संभावित प्लेइंग 11: डेविड वार्नर, ट्रैविस हेड, मिशेल मार्श, स्टीव स्मिथ, मार्नस लाबुशेन/मार्कस स्टोइनिस/कैमरून ग्रीन, ग्लेन मैक्सवेल, जोश इंग्लिश, मिशेल स्टार्क, पैट कमिंस, एडम जाम्पा, जोश हेजलवुड.
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया आमने-सामने
भारत और ऑस्ट्रेलिया 150 वनडे मैचों में एक-दूसरे के सामने आ चुके हैं. जहां मेन इन ब्लू ने 57 बार जीत हासिल की है, वहीं 83 मैचों में ऑस्ट्रेलिया का पलड़ा भारी रहा है और 10 मैचों का कोई नतीजा नहीं निकला.
फाइनल मैच का लाइव टॉस कब होगा?
विश्व कप मैच के लिए भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया फाइनल मैच का लाइव टॉस 19 नवंबर को भारतीय समयानुसार दोपहर 01:30 बजे होगा. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच फाइनल मैच भारतीय समयानुसार दोपहर 2:00 बजे शुरू होगा.
स्टार स्पोर्ट्स पर आप यह मैच देख पाएंगे. साथ ही हॉटस्टार भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया फाइनल मैच को भारत में मुफ्त में लाइव स्ट्रीम करेगा.
ये भी पढ़ें- Debit Card Holders: डेबिट कार्ड रिप्लेसमेंट कैसे करें? जानें- HDFC, SBI और PNB की फीस
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.