नई दिल्लीः T20 WC 2024: साल 2024 में टी20 वर्ल्ड कप का 9वां एडिशन खेला जाएगा. इसे लेकर तैयारियां जोरों पर जारी हैं. इससे पहले यानी कि साल 2022 में खेले गए टी20 वर्ल्ड कप में भारत का सफर सेमीफाइनल से समाप्त हो गया था. वहीं, हाल ही में भारत की मेजबानी में खेले गए वनडे वर्ल्ड कप में भारत को फाइनल में हार मिली.
2022 के बाद नहीं खेला है टी20 मुकाबला
लगातार दो वर्ल्ड कप से भारत के बाहर होने के बाद फैंस और क्रिकेट पंडितों के बीच इस बात की चर्चा तेज हो गई है कि क्या टी20 वर्ल्ड कप 2024 में भारत के दिग्गज खिलाड़ी विराट कोहली और रोहित शर्मा हिस्सा लेंगे या नहीं. क्योंकि, टी20 वर्ल्ड कप 2022 के बाद से दोनों खिलाड़ियों ने भारत के लिए एक भी टी20 मुकाबला नहीं खेला है. इसी बीच भारत के पूर्व ऑलराउंडर इरफान पठान का एक बड़ा बयान सामने आया है.
रोहित-विराट को खेलते क्यों देखना चाहते हैं इरफान पठान
इरफान पठान का कहना है कि उनकी व्यक्तिगत इच्छा है कि रोहित शर्मा और विराट कोहली आगामी आईसीसी टूर्नामेंट का हिस्सा बनें. इरफान पठान ने कहा, मैं व्यक्तिगत रूप से इन दोनों खिलाड़ियों खेलते हुए देखना चाहता हूं. इसके पीछे की वजह यह है कि टी20 वर्ल्ड कप वेस्टइंडीज में खेला जाएगा. यहां की पिचें कुछ अलग तरह की हैं.
बल्लेबाजों को करना पड़ता है संघर्ष
उन्होंने आगे कहा, यहां रन बनाने के लिए बल्लेबाजों को संघर्ष करना पड़ता है. अगर आप सीपीएल (कैरेबियन प्रीमियर लीग) और वहां के स्थानीय क्रिकेट को ही देखें, तो बल्लेबाजों को रन बनाने के लिए कड़ी मेहनत करनी पड़ती है. ऐसी परिस्थिति में आपका अनुभव आपके काम आता है.
विराट के नाम है 4008 रन
गौरतलब है कि विराट कोहली और रोहित शर्मा T20I में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप 2 बल्लेबाज हैं. विराट के नाम 4008 और रोहित के नाम 3853 रन दर्ज हैं. अब देखना होगा कि इन दोनों को लेकर भारतीय चयन समिति का रुख क्या होता है.
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.