नई दिल्लीः टी20 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया अब तक अपने दो मुकाबले खेल चुकी है. खेले गए इन दोनों मुकाबलों में जीत दोनों बार टीम इंडिया के ही हिस्से में रही है. टी20 वर्ल्ड कप के इस महाकुंभ में टीम इंडिया ने अपने अभियान की शुरुआत 23 अक्टूबर से की है, तब टीम का सामना चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान से हुआ था.
दोनों टीमों के बीच काफी रोमांचक मुकाबला देखने को मिला था. इस मुकाबले में इंडिया टीम के बल्लेबाज विराट कोहली के द्वारा खेली गई विध्वंसक पारी काफी चर्चा की विषय बनी हुई है.
विराट कोहली ने खेली थी नाबाद 82 रनों की पारी
भारत-पाक मुकाबले में टीम इंडिया के बल्लेबाज विराट कोहली की तरफ से काफी आक्रामक पारी देखने को मिली थी. विराट की इस लाजवाब पारी ने उन्हें आईसीसी के टॉप-10 बल्लेबाजों में लाकर खड़ा दिया है. पाकिस्तान के खिलाफ टी20 वर्ल्ड के पहले मुकाबले में विराट कोहली की लाजवाब पारी से ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज खिलाड़ी ग्रेग चैपल काफी प्रभावित हुए हैं और उन्होनें कोहली को अपने समय के सबसे संपूर्ण भारतीय बल्लेबाज करार दिया है.
बता दें कि भारत-पाक मुकाबले में विराट कोहली ने पाकिस्तान के खिलाफ नाबाद 82 रनों की शानदार पारी खेलकर भारत को रोमांचक जीत दिलाई थी.
'हर मामले में पूर्ण बल्लेबाज हैं विराट कोहली'
ग्रेग चैपल ने कोहली की पारी को ‘ईश्वर का गीत’ बताया है. उन्होनें कहा, ‘बल्लेबाजी की कला से समझौता किए बिना जिस तरह से पिछले रविवार को कोहली ने अपने चिर प्रतिद्वंदी को निर्ममता से चारों खाने चित किया, वैसे पूर्व में कभी कोई बल्लेबाज नहीं कर पाया था. कोहली मेरे समय के सबसे संपूर्ण भारतीय बल्लेबाज हैं. केवल महानतम चैंपियनों के पास अपनी कल्पना को अनंत तक ले जाने का साहस और बुद्धिमत्ता होती है. कोहली के पास वह है. इस मामले में संभवत: केवल टाइगर पटौदी ही उनके करीब नजर आते हैं.’
'कोहली की पारी ईश्वर के गीत के करीब'
कोहली की तारीफ में ग्रेग चैपल ने आगे कहा, ‘भारत-पाक मुकाबले में कोहली ने एक ऐसी पारी खेली जो 'ईश्वर के गीत' के करीब थी. जैसी टी20 क्रिकेट में कभी नहीं खेली गई. ऊन के नए छल्ले के साथ खेलने वाली बिल्ली की तरह कोहली ने पहले उन्हें परेशान किया और फिर पाकिस्तानी गेंदबाजों के आक्रमण को तार-तार कर दिया. पाकिस्तान के खिलाफ कोहली की पारी ने टी20 क्रिकेट को भी वैध बना दिया है. यह ऐसी पारी थी जिसमें बल्लेबाजी की कला भी देखने को मिली. मैंने जितनी क्रिकेट देखी है ऐसा कोई नहीं कर पाया.’
भारतीय टीम का कोच भी रह चुके हैं ग्रेग चैपल
ग्रेग चैपल साल 2005 से 2007 तक भारतीय क्रिकेट टीम के कोच भी रहे है. भारत के इस पूर्व कोच ने कहा, ‘यह एक ऐसी पारी भी थी जिसने टी 20 क्रिकेट को रोमांचक बना दिया. कोई भी अब टी 20 क्रिकेट को केवल मनोरंजन का रूप बताकर खारिज नहीं कर सकता है.’
ये भी पढ़ें- T20 World Cup: ऑस्ट्रेलियाई टीम को लग सकता है बड़ा झटका, कोच ने जताई ये आशंका
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.