T20 World Cup 2022: ऑस्ट्रेलिया की मेजबानी में खेले जा रहे 8वें टी20 विश्वकप में भारतीय टीम ने जीत के साथ कैंपेन का आगाज किया है, जिसके पहले मैच में रोहित शर्मा की कप्तानी वाली भारतीय टीम ने पाकिस्तान की टीम को 4 विकेट से हराया. इस मैच में जहां विराट कोहली एक बार फिर से टीम के लिये संकटमोचक साबित हुए तो वहीं पर गेंदबाजों ने भी शानदार प्रदर्शन कर पाकिस्तान क्रिकेट टीम के टॉप ऑर्डर को शांत रखा.
जहीर खान वाला रोल निभा सकता है ये खिलाड़ी
भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया में जिस अंदाज में आगाज किया है वो 2007 और 2011 के विजयी विश्वकप अभियान की याद दिलाता है. इस बीच भारतीय टीम के पूर्व कप्तान और हेड कोच अनिल कुंबले ने उस गेंदबाज का नाम बताया है जो इस विश्वकप में पूर्व पेसर जहीर खान की भूमिका निभा सकता है जो उन्होंने 2011 के वनडे विश्वकप में निभाई थी.
जहीर खान का मानना है कि बाएं हाथ के युवा तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह भारत के लिए वही भूमिका निभा सकते हैं जो एक जमाने में जहीर खान निभाया करते थे. अर्शदीप ने इस साल के शुरू में भारत की तरफ से पदार्पण करने के बाद कुछ मैचों में प्रभावशाली प्रदर्शन किया. इनमें पाकिस्तान के खिलाफ रविवार को खेला गया टी20 विश्व कप का मैच भी शामिल है जिसमें उन्होंने तीन विकेट लिए थे. कुंबले ने पंजाब किंग्स का कोच रहते हुए अर्शदीप को करीब से परखा है और वह उनसे काफी प्रभावित हैं.
उसे दबाव से निपटना आता है
कुंबले ने ईएसपीएनक्रिकइंफो के एक कार्यक्रम में कहा,‘अर्शदीप निश्चित तौर पर परिपक्व हो गया है और मैं चाहता हूं कि वह अपना अच्छा प्रदर्शन जारी रखे. उसमें वही सब कुछ करने की क्षमता है जो जहीर खान ने भारत के लिए किया था. मैं चाहता हूं कि अर्शदीप भारत के लिए अच्छा प्रदर्शन करें. मैं उससे वास्तव में काफी प्रभावित हूं. मैंने उसके साथ तीन साल तक काम किया और पिछले आईपीएल में उसने दिखाया कि वह किस तरह से दबाव से निपटता है.’
इसे भी पढ़ें- T20 World Cup 2022: रोहित की कप्तानी पर विराट कोहली ने तोड़ी चुप्पी, जीत के लिये बताया आगे का प्लान
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.