नई दिल्लीः टी20 वर्ल्ड कप का कारवां इंग्लैंड के चैंपियन बनने के साथ खत्म हो चुका है. टी20 वर्ल्ड कप का फाइनल मुकाबला पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच मेलबर्न के मैदान पर खेला गया. मुकाबले में इंग्लैंड की टीम पांच विकेट से विजेता रही. पाकिस्तान पर मिली खिताबी जीत के साथ ही इंग्लैंड टी20 वर्ल्ड कप में दो बार विजेता रहने वाली दूसरी टीम बन गई है. वहीं, इससे पहले टी20 वर्ल्ड कप में दो बार खिताब जीतने का रिकॉर्ड वेस्टइंडीज के पास था.
बेन स्टोक्स ने खेली लाजवाब पारी
मुकाबले में 138 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंग्लैंड अपने पावर-प्ले में ही कप्तान जोस बटलर सहित तीन विकेट खो चुकी थी. वहीं, इस दौरान इंग्लैंड के ऑलराउंडर बेन स्टोक्स ने 49 गेंदों में नाबाद 52 रनों की लाजावाब पारी खेली और टीम को चैंपियन बनाने में अपनी अहम भूमिका निभाई. टी20 वर्ल्ड कप के 8वें एडिशन में बेन स्टोक्स के बल्ले से लगा यह पहला अर्धशतक है.
चैंपियन बनने के लायक थी इंग्लैंड- बेन स्टोक्स
बता दें कि साल 2019 के वर्ल्ड कप में भी इंग्लैंड को चैंपियन बनाने में बेन स्टोक्स की अहम भूमिका रही थी. साथ ही अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट के इतिहास में यह पहली बार हुआ है, जब किसी टीम के पास वनडे वर्ल्ड कप की ट्रॉफी और टी20 वर्ल्ड कप की ट्रॉफी एक साथ रही हो. इस मौके पर बेन स्टोक्स ने कहा, 'यह मेरे क्रिकेट करियर के सबसे अच्छे दिनों में से एक है. मुझे लगता है कि एक टीम के रूप में हम इसके लायक थे. लंबे समय तक हमने कुछ अद्भुत क्रिकेट खेला है. हालांकि, परिणाम ज्यादा अच्छे नहीं रहे हैं, लेकिन सेमीफाइनल और फिर आज एक शानदार जीत हासिल करने के लिए पाकिस्तान टीम को हराने का एक अद्भुत एहसास है. खासकर प्रशंसकों और परिवार के सामने.'
आउट नहीं होने पर साकारात्मक खेलते हैं मोइन अली
इंग्लैंड के स्पिन ऑलराउंडर मोइेन अली ने कहा, 'मैं सिर्फ अपने इरादे को मजबूत कर रहा था. अगर मैं आउट नहीं होता हूं, तो सकारात्मक खेलता हूं. बेन स्टोक्स के लिए यह सही संतुलन था. उन्होंने कुछ बेहतरीन शॉट खेले और एक महत्वपूर्ण साझेदारी की.'
साढ़े तीन साल बाद टीम में किया गया शामिल
इंग्लैंड के सलामी बल्लेबाज एलेक्स हेल्स को लगभग साढ़े तीन साल बाद टीम में शामिल गया था. इससे पहले उन्हें जॉनी बेयरस्टो के चोट के कारण टीम से बाहर होना पड़ा था. इस मौके पर एलेक्स हेल्स ने कहा, 'मैंने निश्चित रूप से नहीं सोचा था कि मेरा समय फिर से वापस आएगा. अविश्वसनीय रूप से यह बहुत अच्छा एहसास है. पिछले 6-8 सप्ताह बहुत खास और आनंददायक रहे हैं, लेकिन यह जीत खास है. पाकिस्तान के पास एक उच्च गुणवत्ता वाली गेंदबाजी आक्रमण थी, जिससे मुझे अपने शॉट खेलने में थोड़ा समय लगा.'
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.