नई दिल्लीः स्टीव स्मिथ टीम के अपने साथी डेविड वार्नर की तरह टेस्ट क्रिकेट से संन्यास नहीं लेंगे क्योंकि ऑस्ट्रेलिया के इस पूर्व कप्तान को लगता है कि वह अब भी काफी कुछ हासिल कर सकते हैं. लंबे समय से स्मिथ के मैनेजर की भूमिका निभा रहे वारेन क्रेग ने इसकी पुष्टि की है. वार्नर ने तीन जनवरी 2024 से पाकिस्तान के खिलाफ सिडनी में शुरू हो रहे तीसरे और अंतिम टेस्ट के साथ इस प्रारूप को अलविदा कहने की इच्छा जताई है.
कुछ इस तरह हो रही थी चर्चा
इस तरह की चर्चा थी कि भारत और इंग्लैंड के खिलाफ इस साल उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन नहीं कर पाने के बाद स्मिथ भी संन्यास ले सकते हैं. न्यू साउथ वेल्स के इस बल्लेबाज का टेस्ट क्रिकेट में औसत अपने युग के बल्लेबाजों में सर्वश्रेष्ठ है लेकिन मौजूदा सत्र में उन्हें बड़ी पारियां खेलने के लिए जूझना पड़ा है.
जानें स्मिथ का करियर
स्मिथ ने 102 टेस्ट में 32 शतक से 58.61 की औसत से 9320 रन बनाए हैं. क्रेग ने हालांकि इन अटकलों को अधिक तवज्जो नहीं दी. सिडनी मॉर्निंग हेराल्ड ने क्रेग के हवाले से कहा ‘‘इस समय मैं इसे (संन्यास की चर्चा) खारिज कर सकता हूं. वह अब भी उन चीजों के बारे में बात करता है जिन्हें वह हासिल करना चाहता है.’’ इस 34 साल के बल्लेबाज ने अपने शानदार करियर के दौरान प्रत्येक ट्रॉफी जीती है जिसमें एशेज (तीन बार), एकदिवसीय विश्व कप (2015 और 2023), टी20 विश्व कप (2021) और विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (2023) शामिल है.
इस साल हालांकि स्मिथ 17 पारियों में 34.53 की औसत से सिर्फ 518 रन बना पाए हैं. स्मिथ हालांकि 10 हजार टेस्ट रन बनाने वाला चौथा ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज बनने के करीब हैं और वह इस मौके से चूकना नहीं चाहते. ऑस्ट्रेलिया के लिए टेस्ट क्रिकेट में एलेन बॉर्डर, रिकी पोंटिंग और स्टीव वॉ 10 हजार से अधिक रन बना चुके हैं. स्मिथ ने हाल में संपन्न एकदिवसीय विश्व कप की 10 पारियों में दो अर्धशतक से 33.55 की औसत से 302 रन बनाए थे.
वहीं, पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान रिकी पोंटिंग ने टीम के पूर्व साथी मिचेल जॉनसन और डेविड वार्नर से 'आमने-सामने बातचीत' करने और अपनी असहमति पर चर्चा करने का आग्रह किया है. ऑप्टस स्टेडियम में पाकिस्तान के खिलाफ अगले हफ्ते होने वाले पहले टेस्ट मैच से पहले क्रिकेट चर्चा पर हावी तीखी प्रतिक्रिया के बीच, पोंटिंग ने एक स्थानीय समाचार पत्र में जॉनसन ने जो हमला वॉर्नर पर किया उसको बातचीत के जरिए सही करने की पेशकश की.
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.