PBKS IPL 2023 Schedule: धवन को पहले ही मैच में मिलेगी अय्यर की चुनौती, देखें कैसी है पंजाब किंग्स की पूरी टीम और शेड्यूल

Punjab Kings IPL 2023 Schedule: अपने पहले खिताब की तलाश कर रही पंजाब किंग्स की टीम आईपीएल के 16वें सीजन में एक बार फिर से टाइटल जीतने की कोशिश करती नजर आएगी. हालांकि पंजाब किंग्स का खेमा हमेशा से ही अपने संयम को खोने के लिये मशहूर है जो कि इस बार भी देखने को मिला है. 

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Feb 18, 2023, 01:01 PM IST
  • केकेआर के खिलाफ खेलेगा पंजाब पहला मैच
  • शिखर धवन संभालेंगे टीम की कमान
PBKS IPL 2023 Schedule: धवन को पहले ही मैच में मिलेगी अय्यर की चुनौती, देखें कैसी है पंजाब किंग्स की पूरी टीम और शेड्यूल

Punjab Kings IPL 2023 Schedule: अपने पहले खिताब की तलाश कर रही पंजाब किंग्स की टीम आईपीएल के 16वें सीजन में एक बार फिर से टाइटल जीतने की कोशिश करती नजर आएगी. हालांकि पंजाब किंग्स का खेमा हमेशा से ही अपने संयम को खोने के लिये मशहूर है जो कि इस बार भी देखने को मिला है. 15वें सीजन के खराब प्रदर्शन के बाद पंजाब किंग्स की टीम ने न सिर्फ अपने हेड कोच अनिल कुंबले को रिलीज कर दिया बल्कि टीम के कप्तान मयंक अग्रवाल को भी जाने दिया.

केकेआर के खिलाफ खेलेगा पंजाब पहला मैच

अब पंजाब किंग्स की टीम 16वें सीजन के कैंपेन का आगाज मोहाली के मैदान पर कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ खेले जाने वाले मैच के साथ करेगा, जो कि एक अप्रैल को आयोजित किया जाना है. पंजाब किंग्स का आखिरी सीजन ठीक-ठाक रहा था जिसके चलते वो छठे पायदान पर रहते हुए कैंपेन से बाहर हो गये थे.

धवन संभालेंगे टीम की कमान

पंजाब किंग्स की टीम को आईपीएल 2023 के लिए गुजरात टाइटंस, चेन्नई सुपर किंग्स, सनराइजर्स हैदराबाद और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम के साथ ग्रुप बी में रखा है. पंजाब किंग्स की टीम ने इसको लेकर शिखर धवन को टीम की कमान सौंपी है.

आईपीएल 2023 के लिए पंजाब किंग्स का पूरा शेड्यूल

⦿ पहला मैच: 1 अप्रैल - पंजाब किंग्स बनाम कोलकाता नाइट राइडर्स, मोहाली (भारतीय समयानुसार दोपहर 3:30 बजे)

⦿ दूसरा मैच: 5 अप्रैल - राजस्थान रॉयल्स बनाम पंजाब किंग्स, गुवाहाटी (शाम साढ़े 7 बजे से)

⦿ तीसरा मैच: 9 अप्रैल - सनराइजर्स हैदराबाद बनाम पंजाब किंग्स, हैदराबाद (शाम साढ़े 7 बजे)

⦿ चौथा मैच: 13 अप्रैल - पंजाब किंग्स बनाम गुजरात टाइटंस, मोहाली (शाम साढ़े सात बजे)

⦿ मैच 5: 15 अप्रैल - लखनऊ सुपर जायंट्स बनाम पंजाब किंग्स, लखनऊ (शाम साढ़े 7 बजे)

⦿ छठा मैच: 20 अप्रैल - पंजाब किंग्स बनाम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर, मोहाली (भारतीय समयानुसार दोपहर 3:30 बजे)

⦿ मैच 7: 22 अप्रैल - मुंबई इंडियंस बनाम पंजाब किंग्स, मुंबई (शाम साढ़े 7 बजे)

⦿ मैच 8: 28 अप्रैल - पंजाब किंग्स बनाम लखनऊ सुपर जायंट्स, मोहाली (शाम साढ़े सात बजे)

⦿ मैच 9: 30 अप्रैल - चेन्नई सुपर किंग्स बनाम पंजाब किंग्स, चेन्नई (भारतीय समयानुसार दोपहर 3:30 बजे)

⦿ 10वां मैच: 3 मई - पंजाब किंग्स बनाम मुंबई इंडियंस, मोहाली (शाम साढ़े सात बजे)

⦿ 11वां मैच: 8 मई - कोलकाता नाइट राइडर्स बनाम पंजाब किंग्स, कोलकाता (शाम साढ़े 7 बजे से)

⦿ 12वां मैच: 13 मई - दिल्ली कैपिटल्स बनाम पंजाब किंग्स, दिल्ली (शाम साढ़े सात बजे)

⦿ 13वां मैच: 17 मई - पंजाब किंग्स बनाम दिल्ली कैपिटल्स, धर्मशाला (शाम साढ़े सात बजे)

⦿ मैच 14: 19 मई - पंजाब किंग्स बनाम राजस्थान रॉयल्स, धर्मशाला (शाम साढ़े सात बजे)

आईपीएल 2023 के लिए पंजाब किंग्स की पूरी टीम: शिखर धवन (सी), शाहरुख खान, जॉनी बेयरस्टो, प्रभसिमरन सिंह, भानुका राजपक्षे, जितेश शर्मा, राज बावा, ऋषि धवन, लियाम लिविंगस्टोन, अथर्व तायदे, अर्शदीप सिंह, बलतेज सिंह, नाथन एलिस, कागिसो रबाडा , राहुल चाहर, हरप्रीत बराड़, सैम कुरेन, सिकंदर रजा, हरप्रीत भाटिया, विद्वत कावेरप्पा, मोहित राठी, शिवम सिंह.

इसे भी पढ़ें- RCB IPL 2023 Schedule: मुंबई के खिलाफ खिताब का सूखा मिटाने उतरेंगे कोहली, देखें कैसी है आरसीबी की पूरी टीम और शेड्यूल

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

ट्रेंडिंग न्यूज़