नई दिल्लीः टी20 वर्ल्ड कप का फाइनल मुकाबला इंग्लैंड और पाकिस्तान के बीच खेला गया. मुकाबले में पाकिस्तानी बल्लेबाज अच्छा प्रदर्शन करने में नाकाम रहे. इंग्लैंड के खिलाफ पाकिस्तान की सलामी जोड़ी पूरी तरह से असफल साबित हुई.
ऑस्ट्रेलिया में जारी टी20 वर्ल्ड कप के फाइनल में 2009 की चैंपियन टीम 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 137 रन ही बना सकी, जो टी20 वर्ल्ड कप के फाइनल में दूसरी सबसे कम रनों वाली पारी है. इस दौरान पाकिस्तान के तरफ सलामी बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान और बाबर आजम 15 और 32 रन ही बना सके. वहीं, शान मसूद 38 तो शादाब खान 20 रन बनाए.
हरभजन ने की कप्तान बाबर की आलोचना
फाइनल में पाकिस्तान के सलामी बल्लेबाजों के खराब प्रदर्शन को देखते हुए भारत के पूर्व दिग्गज हरभजन सिंह ने पाकिस्तान के कप्तान को आड़े हाथों लिया है.
हरभजन सिंह ने कहा, 'पाकिस्तान आज अपने बल्लेबाजी प्रयास से काफी निराश होगा और मेरी नजर में बाबर आजम एक बहुत ही साधारण खिलाड़ी है. आप टीम के कप्तान हैं और आप फाइनल मैच में इस तरह की बल्लेबाजी नहीं कर सकते. फिर भी आप ऐसी बल्लेबाजी कर रहे हैं तो आप अपनी टीम को गहरे संकट में डालने के सिवाय और कुछ नहीं कर रहे हैं. आपको बेहतरीन प्रदर्शन करना चाहिए और इसके ऊपर जाने का प्रयास करना चाहिए.'
सैम करन के खाते में आए तीन विकेट
बता दें कि टी20 वर्ल्ड के फाइनल मुकाबले में इंग्लैंड की ओर से सैम करन ने तीन विकेट चटकाए तो क्रिस जॉर्डन और आदिल राशिद ने दो-दो विकेट चटकाए.
ये भी पढ़ें- PAK vs ENG: दूसरी बार इंग्लैंड बना T20 चैंपियन, पाकिस्तान को 5 विकेट से रौंदा
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.